कौन-सी 3 बातें बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढते समय ध्यान रखें?
Spiritual Apr 25 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
प्रसिद्ध कथावाचक हैं पं. प्रदीप मिश्रा
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा देश के प्रसिद्ध कथा वाचकों में से एक हैं। कथा के दौरान वे लाइफ मैनेजमेंट के टिप्स भी बताते रहते हैं। उनकी ये टिप्स बहुत काम की होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
वायरल हो रहा ये वीडियो
पिछले दिनों पं. प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ जिसमें वे बता रहे हैं कि लड़की के लिए जब जीवनसाथी ढूंढने जाएं तो किन 3 बातों का ध्यान रखें?
Image credits: Facebook
Hindi
लड़के के कुल-परिवार को देखें
पं. मिश्रा के अनुसार, लड़की के लिए योग्य साथी ढूंढने से पहले लड़के के कुल यानी परिवार के बारे में जान लेना चाहिए। योग्य कुल में ही योग्य संतान पैदा होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
लड़के की संगति पर भी नजर रखें
पं. मिश्रा के अनुसार, संगति की असर हर व्यक्ति पर पड़ता है इसलिए लड़के की संगति के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए, तभी फैसला करना चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
लड़के के चरित्र को समझें
आजकल जो दिखाई देता है ऐसा होता है। इसलिए लड़के के चरित्र यानी हाव-भाव और बोलचाल पर भी ध्यान रखना चाहिए, इससे भी लड़के के बारे में काफी जानकारी मिलती है।