Hindi

किन 5 को बदलने से लगता है दोष? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

इन 5 को कभी न बदलें

प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में 5 ऐसी चीजों के बारे में बताया, जिन्हें कभी बदलना नहीं चाहिए, चाहे किसी भी स्थिति क्यों न हो। ऐसा करने से दोष लगता है। जानें क्या हैं ये 5…

Image credits: Facebook
Hindi

गुरु का चयन एक बार करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गुरु का चयन एक बार सोच-समझकर करना चाहिए। एक बार किसी को गुरु मान लेने के बाद उसे छोड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करने से महापाप लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

गुरु का मंत्र भी न छोड़ें

आपने जिसे गुरु माना है अगर वो आपको कोई मंत्र दे तो उसी का जाप आपको जीवनभर करना चाहिए। अपनी मर्जी से या किसी और के कहने पर मंत्र बदलना नहीं चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

गुरु द्वारा दिया गया धर्म ग्रंथ

गुरु यदि आपको कोई धर्म ग्रंथ दे तो उसे जीवनभर अपने साथ रखना चाहिए। चाहे भी किसी भी स्थिति में क्यों न हो। इसके स्थान पर वही धर्म ग्रंथ नया नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

इष्टदेव को न बदलें

आप जिसे भी अपना इष्टदेव मानते हैं, जीवन भर उसकी पूजा करें। उसके स्थान पर किसी अन्य देवता को अपना इष्ट न बनाएं। ये इष्ट कुल परंपरा या गुरु परंपरा के अनुसार भी हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जाप की माला भी वही उपयोग करें

जिस माला से आप प्रतिदिन मंत्र जाप करते हैं, यदि वो टूट जाए तो उसी को ठीक करवाकर दोबारा उपयोग में लें। मंत्र जाप की माला को बार-बार बदलना नहीं चाहिए।

Image credits: Getty

ये 4 चीजें किसी को उधार या दान न दें, वरना जीवन भर पछताएंगे

26 या 27 फरवरी, कब करें महाशिवरात्रि व्रत 2025?

कब होगा महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान? नोट कीजिए सही डेट

इन 4 तरीकों से पत्नी को रखें खुश, जीवन भर मानेगी आपकी बात