जो पति या पत्नी अपने साथी को धोखा देते हैं, उनका क्या हाल होता है?
Spiritual Apr 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
हजारों लोग आते हैं वृंदावन धाम
प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के दौरान लोगों को सद्मार्ग पर लाने का प्रयास करते हैं। उनके प्रवचनों को सुनने के लिए लोग हजारों लोग वृंदावन धाम में उनके आश्रम आते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
क्या होता है साथी को धोखा देने वाला का हाल?
पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि यदि कोई पति या पत्नी अपने साथी को धोखा देते हैं तो उनके साथ क्या होता है। जानें कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
नरक में सहनी पड़ती है यातना
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो पत्नी अपने पति के अलावा किसी अन्य पुरुष का संग करती है, वह घोर रौरव नरक में जाकर यातना भोगती है।’
Image credits: facebook
Hindi
हो सकती है अकाल मृत्यु
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यही स्थिति पत्नी को धोखा देने वाली पति की भी होती है। ऐसा व्याभिचार अकाल मृत्यु का कारण भी बन सकता है।’
Image credits: facebook
Hindi
हाथ में भी कुछ नहीं रहता
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वर्तमान में जो लोग न तो परिवार का ध्यान देते हैं न ही शास्त्रों के बताए मार्ग पर चलते है। अंत में उनके हाथ में कुछ नहीं बचता।’
Image credits: facebook
Hindi
मन में पश्चाताप होता है
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘चाहे आप कितने धनी हो, लेकिन यदि आप व्याभिचार पूर्ण जीवन जीते हैं तो निश्चित रूप से एक दिन आपका मन जलेगा।’
Image credits: facebook
Hindi
न धन रहेगा-न सम्मान
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह की जीवन शैली जीने वाले लोगों के पास न तो श्री (धन) रहती है और न ही कीर्ति (मान-सम्मान)।’