Hanuman Jayanti 2024: कब और क्यों न करें हनुमानजी की पूजा?
Spiritual Apr 21 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
हनुमान जयंती 23 अप्रैल को
इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। हनुमानजी की पूजा से जुड़े कुछ जरूरी नियम हैं, जो सभी को ध्यान रखना चाहिए। जानें इन नियमों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
खाने के बाद बिना पानी पिए
कुछ भी खाने के बाद पानी जरूर पीएं। खाने के बाद झूठे मुंह हनुमानजी सहित किसी भी देवी-देवता की पूजा करना महापाप माना गया है। झूठे मुंह होना यानी अशुद्ध होना माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
सूतक में करें हनुमानजी की पूजा
ग्रंथों के अनुसार, यदि परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो तो अगले 13 दिन तक हनुमानजी की पूजा न करें। इन 13 दिनों को सूतक कहते हैं। ये 13 दिन अशुद्ध होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
परिवार में संतान होने पर
परिवार में किसी के यहां संतान हो तो भी हनुमानजी सहित किसी भी देवी-देवता की पूजा अगले 10 दिनों तक नहीं करनी चाहिए। इन 10 दिनों को वृद्धि सूतक या सुआ भी कहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अस्वच्छ कपड़ों में
हनुमानजी की पूजा कभी भी टॉवेल लपेटकर या इनरवियर में नहीं करनी चाहिए। गंदे कपड़ों में या अशुद्ध अवस्था जैसे बिना नहाए भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इससे दोष लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
बाहर से तुरंत आकर
अगर आप कहीं बाहर से आकर घर में तुरंत हनुमानजी की पूजा करते हैं तो ये भी गलत है। बाहर से आकर पहले हाथ-मुंह धोएं या स्नान करें। इसके बाद कपड़े बदलकर ही हनुमानजी की पूजा करें।