गर्मागर्म धुआं निकलता भोजन क्यों न खाएं? जानें प्रेमानंद महाराज से
Hindi

गर्मागर्म धुआं निकलता भोजन क्यों न खाएं? जानें प्रेमानंद महाराज से

कैसा भोजन न करें?
Hindi

कैसा भोजन न करें?

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि किस तरह का भोजन करने से बचना चाहिए। आगे जानिए क्या कहा बाबा ने…

Image credits: Facebook
क्यों न खाएं गर्म भोजन?
Hindi

क्यों न खाएं गर्म भोजन?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गर्मा-गर्म भोजन जिसमें से धुआं निकल रहा हो, नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसे भोजन को तमोगुणी कहते हैं। इस बात का ध्यान रखना चाहिए।’

Image credits: Facebook
पहले लगाएं भगवान को भोग
Hindi

पहले लगाएं भगवान को भोग

‘जब भोजन बन जाए तो सबसे पहले उसका भोग भगवान को लगाएं। इसके कुछ देर बाद उसे प्रसाद समझकर खाएं। ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।’

Image credits: Facebook
Hindi

भारी भोजन करने से बचें

‘भारी भोजन करने से भी बचना चाहिए, जिसमें ज्यादा तेल और घी आदि हो जैसे- समोसा, पुरी, भजिए, गुलाब जामुन आदि। इन खाद्य पदार्थों का सेवन भी कम से कम करना चाहिए।’

Image credits: Facebook
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

‘ज्यादा मिर्च वाला, खटाई वाला, मिठाई या उत्तेजक भोजन करने से भी बचना चाहिए। ऐसा भोजन करने से मन में गलत विचार आ सकते हैं जो आपको पथभ्रष्ट कर सकते हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

पेट भरकर न खाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘संभव हो तो पेटभरकर भोजन न करें। 1-2 रोटी की भूख अवश्य रखें। कोशिश करें कि सप्ताह में एक बार उपवास जरूर रखें।’

Image credits: Facebook

कब होगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण, क्या ये भारत में दिखेगा?

Gudi Padwa 2025: कब है गुड़ी पड़वा, क्यों मनाते हैं ये पर्व?

Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के बाद कौन-से 5 काम जरूर करें?

Holi Ke Upay: होलिका दहन की रात करें 5 उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता