कब होगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण, क्या ये भारत में दिखेगा?
Hindi

कब होगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण, क्या ये भारत में दिखेगा?

साल में 2-3 बार होता है सूर्यग्रहण
Hindi

साल में 2-3 बार होता है सूर्यग्रहण

सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है। साल में 2-3 बार सूर्यग्रहण होना आम बात है। भारत में सूर्यग्रहण को ज्योतिष और धर्म से जोड़कर देखा जाता है। जानें कब है 2025 का पहला सूर्यग्रहण…

Image credits: Getty
मार्च 2025 में कब है सूर्यग्रहण?
Hindi

मार्च 2025 में कब है सूर्यग्रहण?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर यानी 29 मार्च, शनिवार को होगा। ये हिंदू वर्ष 2081 का अंतिम दिन रहेगा।

Image credits: Getty
कहां दिखेगा ये सूर्यग्रहण?
Hindi

कहां दिखेगा ये सूर्यग्रहण?

29 मार्च को होने वाला ये सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया के उत्तरी भाग, उत्तरी व पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों में, और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या रहेगा सूर्यग्रहण का समय?

भारतीय समय के अनुसार, 29 मार्च, शनिवार को होने वाला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनिट से शुरू होगा जो शाम 6 बजकर 14 मिनिट तक रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या भारत में दिखेगा ये सूर्यग्रहण?

29 मार्च, शनिवार को होने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं भी दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका कोई भी ज्योतिषी और धार्मिक महत्व जैसे सूतक आदि यहां नहीं माना जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या रहेगा सूतक का समय?

जिन देशों में 29 मार्च को होने वाला सूर्यग्रहण दिखाई देगा, सिर्फ वहीं सूर्यग्रहण का सूतक माना जाएगा। सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा।

Image credits: Getty

Gudi Padwa 2025: कब है गुड़ी पड़वा, क्यों मनाते हैं ये पर्व?

Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के बाद कौन-से 5 काम जरूर करें?

Holi Ke Upay: होलिका दहन की रात करें 5 उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

होली पर किस देवी-देवता को कौन-से रंग का गुलाल लगाएं?