सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है। साल में 2-3 बार सूर्यग्रहण होना आम बात है। भारत में सूर्यग्रहण को ज्योतिष और धर्म से जोड़कर देखा जाता है। जानें कब है 2025 का पहला सूर्यग्रहण…
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर यानी 29 मार्च, शनिवार को होगा। ये हिंदू वर्ष 2081 का अंतिम दिन रहेगा।
29 मार्च को होने वाला ये सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया के उत्तरी भाग, उत्तरी व पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों में, और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा।
भारतीय समय के अनुसार, 29 मार्च, शनिवार को होने वाला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनिट से शुरू होगा जो शाम 6 बजकर 14 मिनिट तक रहेगा।
29 मार्च, शनिवार को होने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं भी दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका कोई भी ज्योतिषी और धार्मिक महत्व जैसे सूतक आदि यहां नहीं माना जाएगा।
जिन देशों में 29 मार्च को होने वाला सूर्यग्रहण दिखाई देगा, सिर्फ वहीं सूर्यग्रहण का सूतक माना जाएगा। सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा।