Spiritual

कैसे बचें शनि के प्रकोप से? प्रेमानंद बाबा ने बताया आसान उपाय

Image credits: facebook

कैसे बचें शनि के प्रकोप से?

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से कैसे बचा जा सकता है। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook

भक्त ने पूछा सवाल

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘एक भक्त ने मुझसे कहा कि मुझ पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए मैंने घोड़े की नाल का छल्ला अंगूठी बनाकर पहना है, इसमें आपकी क्या राय है?’

Image credits: facebook

क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि कि ‘ये घोड़े की नाल का छल्ला आपको शनिचर से नहीं बचा सकता। अगर आप भगवान का नाम जाप करते हो तो कोई भी देवता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’

Image credits: facebook

लाड़ली जू के बल से कही बात

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि कि ‘आप शनिचर की आराधना करो और उसका फल मांगो कि प्रेमानंद के बाल को उखाड़ दे। ऐसा संभव नहीं है। ये हम गर्व से नहीं लाड़ली जू के बल से कह रहे हैं।’

Image credits: facebook

भगवान का नाम जाप करो

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जो भगवान का नाम जप करता है, ये सभी नवग्रह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। कृष्ण-कृष्ण बोलो-राधा-राध बोलो, इसी से आपका कल्याण होगा।’

Image credits: facebook

अशुद्ध होती है घोड़े की नाल

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘हाथ में घोड़े की नाल का छल्ला पहनकर कैसे पानी पीओगे, कैसे भोजन पाओगे, ऐसा करने से ये सब अशुद्ध हो जाएगा। ऐसा करने से बचना चाहिए।’

Image credits: facebook