Spiritual

प्रेमानंद महाराज ने बताया घर में ‘बेटी’ होने का महत्व, आप भी जानें

Image credits: facebook

भक्त ने पूछा सवाल

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास एक भक्त आया और उसने कहा कि ‘गुरुजी मेरी 2 बेटियां हैं, लोग कहते हैं एक बेटा तो होना ही चाहिए।’ उसकी बात सुनकर क्या कहा गुरुजी ने…

Image credits: facebook

गुरुजी ने बताया स्त्रियों का महत्व

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ‘आपके पास खूब पैसा हो, बहुत बढ़िया घर बना हो, सभी व्यवस्था हो, लेकिन यदि घर में माता-बहन, बेटी का अस्तित्व न हो तो वह घर खंडहर लगता है।’

Image credits: facebook

इसलिए महिलाओं को कहते हैं गृहलक्ष्मी

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ‘वहीं यदि एक छोटा सा घर सा, लेकिन उसमें एक मां, बहन या बेटी हो तो वह घर भी स्वर्ग से समान लगता है। स्त्रियों को इसलिए गृहलक्ष्मी कहते हैं।’

Image credits: facebook

बेटियां बेटों से कम नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ‘वर्तमान समय में बेटी को बेटे से किसी भी रूप में कम न समझें। आजकल जब बेटे अपने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाल देते हैं तो बेटी ही सहारा बनती है।’

Image credits: facebook

बेटियां पालती हैं माता-पिता को

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ‘आजकल ऐसे कई मामले देखने में आते हैं जब बेटे अपने आचार माता-पिता को घर से निकाल देते हैं तो बेटियां ही उनका पालन-पोषण करती हैं।’

Image credits: facebook

बेटा-बेटी में फर्क नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ‘जब पिता पर कोई विपत्ति आती है तो सबसे पहले बेटी ही आकर खड़ी होती है। इसलिए बेटा-बेटी में फर्क न करो। बेटियों को भी बेटा मानकर परवरिश करो।’

Image credits: facebook