Spiritual

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर कौन-से 5 काम न करें?

Image credits: freepik

निर्जला एकादशी 18 जून को

इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून, मंगलवार को है। इस व्रत के जड़े कईं कठोर नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। आगे जानिए निर्जला एकादशी पर कौन-से काम न करें…

Image credits: freepik

तामसिक भोजन करें

जो लोग निर्जला एकादशी का व्रत नहीं रखते, वे भी इस दिन किसी भी रूप में तामसिक भोजन जैसे मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज आदि का सेवन भूलकर भी न करें। इससे दोष लगता है।

Image credits: freepik

चावल न खाएं

धर्म ग्रंथों के अनुसार, एकादशी तिथि पर चावल नहीं खाना चाहिए। इसके पीछे ग्रंथों में कई कारण भी बताए गए हैं। चावल से अन्य चीजें जैसे पोहा और परमल आदि भी इस दिन न खाएं।

Image credits: freepik

ब्रह्मचर्य का पालन करें

निर्जला एकादशी के दिन तन और मन दोनों से ब्रह्मचर्य का पालन करें। यानी न तो स्त्री संग न करें और न ही इस तरह के विचार मन में लाएं। ये नियम एकादशी व्रत के लिए जरूरी है।

Image credits: freepik

किसी पर क्रोध न करें

एकादशी तिथि पर किसी पर भी क्रोध न करें और न किसी को भला-बुरा कहें। ये व्रत के जरूरी नियमों में से एक है। इस दिन मन को शांत रखें और मन ही मन ईश्वर का ध्यान करें।

Image credits: adobe stock

किसी को खाली हाथ न लौटाएं

निर्जला एकादशी तिथि परम पवित्र है। इस दिन दान का विशेष महत्व है। इस दिन अगर आपके घर पर कोई भिक्षुक भोजन आदि की इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं।

Image credits: freepik