Hindi

जिसकी संतान न हो, वो क्या करे? प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

Hindi

संतान न होने से परेशान हूं

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त संतान न होने के कारण परेशान होने की बात कह रहा है। जानिए महाराज श्री ने उससे क्या कहा…

Image credits: facebook
Hindi

राधा नाम में कैसे लगाऊं मन?

वीडियो में भक्त बाबा से कह रहा है कि ‘मैं पिछले 10 सालों से नि:संतान हूं। जिसके कारण मन विचलित है। मैं कैसे अपना मन राधा नाम में लगाऊं। कृपया कर मार्गदर्शन कीजिए।’

Image credits: facebook
Hindi

मानव देह क्यों मिली हैं हमें?

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘मानव देह पुत्र प्राप्ति के लिए नहीं मिला, मानव देह तो भगवद प्राप्ति के लिए मिली है। अगर पुत्र होता तो हम उसमें भगवद भाव करके अपने कर्तव्यों का पालन करते।’

Image credits: facebook
Hindi

गोविंद-गोपाल को अपना मानें

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर संतान नहीं है तो हम उसकी आकांक्षा भी नहीं करते। अगर पुत्र नही है तो हमारा कर्तव्य है कि हम गोपालजी को अपना माने-गोविंद को अपना मानें।’

Image credits: facebook
Hindi

सभी ऋणों से मिलेगी मुक्ति

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘आपको चाहिए कि आप आजीवन भगवत प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहें। इससे आप दोनों मातृ-पितृ और देव आदि सभी ऋणों से मुक्त हो सकते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

श्रीमद्भागवत में लिखी है ये बात

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘श्रीमद्भागवत में भगवान ने कहा कि जो मेरा भक्त है, वह सभी ऋणों से मुक्त हो जाता है। इसलिए पुत्र नहीं है तो गोपालजी को अपना पुत्र मानकर कर्तव्य पूरा करो।’

Image credits: facebook

किन 4 तरह के लोगों को रात में नींद नहीं आती? जानें कारण भी

विवाह आदि के निमंत्रण कार्ड को इधर-उधर न फेंके, क्या करें इसका?

महिला हो या पुरुष, दोनों को कौन-से 3 काम बेशर्म होकर करना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: पत्नी, माता-पिता की सेवा नहीं करने देती, क्या करूं?