जिसकी संतान न हो, वो क्या करे? प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय
Spiritual Jun 16 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
संतान न होने से परेशान हूं
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त संतान न होने के कारण परेशान होने की बात कह रहा है। जानिए महाराज श्री ने उससे क्या कहा…
Image credits: facebook
Hindi
राधा नाम में कैसे लगाऊं मन?
वीडियो में भक्त बाबा से कह रहा है कि ‘मैं पिछले 10 सालों से नि:संतान हूं। जिसके कारण मन विचलित है। मैं कैसे अपना मन राधा नाम में लगाऊं। कृपया कर मार्गदर्शन कीजिए।’
Image credits: facebook
Hindi
मानव देह क्यों मिली हैं हमें?
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘मानव देह पुत्र प्राप्ति के लिए नहीं मिला, मानव देह तो भगवद प्राप्ति के लिए मिली है। अगर पुत्र होता तो हम उसमें भगवद भाव करके अपने कर्तव्यों का पालन करते।’
Image credits: facebook
Hindi
गोविंद-गोपाल को अपना मानें
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर संतान नहीं है तो हम उसकी आकांक्षा भी नहीं करते। अगर पुत्र नही है तो हमारा कर्तव्य है कि हम गोपालजी को अपना माने-गोविंद को अपना मानें।’
Image credits: facebook
Hindi
सभी ऋणों से मिलेगी मुक्ति
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘आपको चाहिए कि आप आजीवन भगवत प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहें। इससे आप दोनों मातृ-पितृ और देव आदि सभी ऋणों से मुक्त हो सकते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
श्रीमद्भागवत में लिखी है ये बात
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘श्रीमद्भागवत में भगवान ने कहा कि जो मेरा भक्त है, वह सभी ऋणों से मुक्त हो जाता है। इसलिए पुत्र नहीं है तो गोपालजी को अपना पुत्र मानकर कर्तव्य पूरा करो।’