Hindi

विवाह आदि के निमंत्रण कार्ड को इधर-उधर न फेंके, क्या करें इसका?

Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि ‘विवाह आदि के निमंत्रण कार्ड का बाद में क्या करना चाहिए।‘ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

बाद में क्या करें निमंत्रण कार्ड का?

प्रेमानंद बाबा से भक्त ने पूछा ‘लोग विवाह आदि में बुलाने के लिए निमंत्रण कार्ड देते हैं, जिन पर भगवान का नाम और चित्र होते हैं। इनका क्या करें, जिससे कि भगवान का अपमान न हो।’

Image credits: facebook
Hindi

भूलकर भी न करें ये गलती

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘निमंत्रण पत्र भगवान के नाम और चिह्न आदि जो होते हैं, वे भी भगवद् स्वरूप ही होते हैं। इसलिए भूलकर भी ऐसा कोई काम न करें कि इनका अपमान हो।’

Image credits: facebook
Hindi

अग्नि भगवान का ही रूप

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘ऐसी स्थिति में आप इन निमंत्रण कार्ड को अग्नि में समर्पित कर सकते हैं क्योंकि अग्नि भगवान का ही एक स्वरूप है। अग्नि में यज्ञ आदि भी किए जाते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

पाप से बचने करें ये उपाय

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जब ये निमंत्रण कार्ड पूरी तरह भस्म हो जाएं तो इनकी राख को एकत्रित कर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करे दें। इससे भगवान का अपमान नहीं होगा।

Image credits: facebook

महिला हो या पुरुष, दोनों को कौन-से 3 काम बेशर्म होकर करना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: पत्नी, माता-पिता की सेवा नहीं करने देती, क्या करूं?

कब-कब फिसली पं. प्रदीप मिश्रा की जबान? ये हैं उनके 5 विवादित बयान

महिलाओं को किन 4 पुरुषों पर ही भरोसा करना चाहिए?