Spiritual

प्रेमानंद महाराज: पत्नी, माता-पिता की सेवा नहीं करने देती, क्या करूं?

Image credits: facebook

भक्त ने पूछा सवाल

प्रेमानंद बाबा के पास एक भक्त ने आकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ‘पत्नी मुझे अपने ही माता-पिता की सेवा नहीं करने देती, मैं क्या करूं?’ जानें महाराज श्री ने उसे क्या उपाय सूझाया…

Image credits: facebook

बड़े-बूढ़ों की सेवा पसंद नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आजकल की जो बच्चियां हैं वे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की परंपरा से निकलकर आई हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें बड़े-बूढ़ों की सेवा करना अच्छा नहीं लगता।’

Image credits: facebook

अपनी मनमानी चाहती है पत्नी

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आज के समय की जो बच्चियां विवाह करके आती हैं वे सोचती हैं कि हमारा पति होटल से खाना लेकर आए और हम अपनी मनमानी करती रहें।’

Image credits: facebook

इसलिए बुद्धि हो रही भ्रष्ट

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आज-कल ये जो लिव इन रिलेशन चल रहा है ये बुद्धि को भ्रष्ट करने वाला है और जिसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है वे बुजुर्गों की सेवा-आराधना नहीं कर पाते।’

Image credits: facebook

माता-पिता का त्याग न करो

प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्त से कहा ‘तुम किसी भी स्थिति में अपने माता-पिता का त्याग मत करना और पत्नी अर्धांगिनी है तो उसे भी कष्ट मत पहुंचाना। ये दोनों ही स्थिति गलत है।’

Image credits: facebook

बाबा ने बताया उपाय

प्रेमानंद महाराज ने उस व्यक्ति को उपाय सूझाया और कहा कि ‘तुम कुछ इस प्रकार की युक्ति करो कि जिससे पत्नी भी संतुष्ट रहे और तुम अपने माता-पिता की सेवा भी करते रहो।’

Image credits: facebook