Hindi

स्त्री की सुंदरता कब और किस स्थिति में बेकार मानी जाती है?

Hindi

जानें चाणक्य नीति के लाइफ मैनेजमेंट

आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वान थे। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि सुंदरता, ज्ञान और धन किन परिस्थितियों में व्यर्थ हैं। आगे जानिए इस नीति से जुड़ा लाइफ मैनेजमेंट…

Image credits: pinterest
Hindi

गुणहीन स्त्री की सुंदरता व्यर्थ है

आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि कोई महिला बहुत सुंदर हो, लेकिन उसमें कोई अच्छा गुण न हो तो ऐसी सुंदरता किसी काम की नहीं होती। ऐसी सुंदरता सिर्फ एक छलावा होती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसा व्यक्ति भी किसी काम का नहीं

आचार्य चाणक्य के अनुसार, दुष्ट स्वभाव वाला व्यक्ति भले ही कितने भी उच्च कुल का हो, वह किसी काम के योग्य नहीं होता। ऐसे लोगों से दोस्ती परेशानी का कारण बन सकती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसी विद्या भी किसी काम की नहीं

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसी शिक्षा जिससे लक्ष्य प्राप्त न हो, उसे व्यर्थ ही समझना चाहिए। शिक्षा हमे सही दिशा प्रदान करती है, जो ज्ञान ऐसा न करें, उसे बेकार ही समझना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसा धन भी किसी काम का नहीं

सबसे पहले धन का भोग करना चाहिए, इसके बाद उसे दान करना चाहिए। अगर इन दोनों कामों में धन नहीं लगाया तो उसका नाश होना निश्चित है इसलिए ऐसे धन का होना व्यर्थ है।

Image Credits: adobe stock