Hindi

कौन-सी 5 चीजें पत्नी को भूलकर भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए?

Hindi

पत्नी को गिफ्ट में क्या न दें?

पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अक्सर गिफ्ट देते रहते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें भूलकर भी कभी पत्नी को गिफ्ट नहीं देना चाहिए। जानें कौन-सी हैं वो 5 चीजें…

Image credits: adobe stock
Hindi

नुकीली चीजें न दें गिफ्ट में

पत्नी को कभी भी नुकीली चीजें उपहार में नहीं देना चाहिए, ये चीजें निगेटिव इफेक्ट डालती हैं। ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है। इसलिए ऐसी गलती न करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

काले रंग के कपड़े न दें

पति अक्सर अपनी पत्नी को कपड़े भी उपहार के तौर पर देते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इन कपड़ों का रंग काला नहीं होना चाहिए। ये रंग निगेटिव इफेक्ट डालता है। ऐसा करने से बचें।

Image credits: adobe stock
Hindi

कांच का सामान भी न दें

कांच का कोई भी सामान या शो-पीस अपनी पत्नी को गिफ्ट के तौर पर भूलकर भी न दें। कांच पर राहु का गहरा असर होता है। राहु का प्रभाव लव लाइफ की परेशानियां बढ़ा सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पानी से संबंधित शो-पीस न दें

पत्नी को उपहार में शो-पीस भी दिए जाते हैं, लेकिन ये शो-पीस पानी से संबंधित जैसे वाटर फाउंटेन या फिर एक्वेरियम नहीं होने चाहिए। पानी से जुड़े गिफ्ट निगेटिव इफेक्ट डालते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

ताज महल भी न दें उपहार में

अक्सर लोग ताज महल का शो-पीस अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर देते हैं। ताज महल दरअसल एक मकबरा है जिसे निगेटिविटी का प्रतीक माना जाता है। ये गलती भी भूलकर न करें।

Image Credits: adobe stock