Spiritual

प्रेमानंद महाराज: वाहन पर भगवान का नाम लिखवाना सही या गलत?

Image credits: facebook

वायरल हो रहा है ये वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि वाहन पर भगवान का नाम लिखवाना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…

Image credits: facebook

भगवान का नाम न लिखें वाहन पर

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अक्सर लोग अपने वाहनों पर भगवान का नाम लिखवा लेते हैं जैसे राधा, राम या श्रीकृष्ण। भक्तों को ऐसा करने से बचना चाहिए। ये ठीक नहीं है।’

Image credits: facebook

प्रेमानंद बाबा ने बताया कारण

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘वाहन पर भगवान का नाम लिखना ठीक नहीं है क्योंकि जब आप वाहन धोते हैं तो भगवान के नाम का अभिषेक भी होता है और वही पानी लोगों के पैर में आता है।’

Image credits: facebook

चरणामृत समान हो जाता है ये जल

प्रेमानंद बाबा के अनुसार‘ जिस जल से भगवान के नाम का अभिषेक होता है, वह जल भी पवित्र हो जाता है। वह चरणामृत हो जाता है। इसलिए इस जल का अपमान नहीं करना चाहिए।’

Image credits: facebook

शुभ चिह्न लगा सकते हैं वाहन पर

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘इसके बजाए आप शुभ चिह्न जैसे शुभ-लाभ, स्वस्तिक आदि के स्टीकर अपनी गाड़ी पर बनवा सकते हैं और भगवान कि चिह्न भी वाहन के अंदर लगा सकते हैं।’

Image credits: facebook

न करें ये गलती

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘कहीं भी किसी भी रूप में भगवान के नाम का अनादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है जो कि नहीं होना चाहिए।’

Image credits: facebook