वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि वाहन पर भगवान का नाम लिखवाना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अक्सर लोग अपने वाहनों पर भगवान का नाम लिखवा लेते हैं जैसे राधा, राम या श्रीकृष्ण। भक्तों को ऐसा करने से बचना चाहिए। ये ठीक नहीं है।’
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘वाहन पर भगवान का नाम लिखना ठीक नहीं है क्योंकि जब आप वाहन धोते हैं तो भगवान के नाम का अभिषेक भी होता है और वही पानी लोगों के पैर में आता है।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार‘ जिस जल से भगवान के नाम का अभिषेक होता है, वह जल भी पवित्र हो जाता है। वह चरणामृत हो जाता है। इसलिए इस जल का अपमान नहीं करना चाहिए।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘इसके बजाए आप शुभ चिह्न जैसे शुभ-लाभ, स्वस्तिक आदि के स्टीकर अपनी गाड़ी पर बनवा सकते हैं और भगवान कि चिह्न भी वाहन के अंदर लगा सकते हैं।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘कहीं भी किसी भी रूप में भगवान के नाम का अनादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है जो कि नहीं होना चाहिए।’