Hindi

Kab Hai Bakra Eid 2024: कब है बकरा ईद, 17 या 18 जून? नोट करें सही डेट

Hindi

बकरा ईद को कहते हैं ईद उल अजहा

धुल हिज्जा इस्लामिक कैलेंडर का 12वां महीना होता है। इस महीने में बकरा ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे ईद उल अजहा भी कहते हैं। जानें इस बार कब है बकरा ईद…

Image credits: freepik
Hindi

धुल हिज्जा में मनाते हैं बकरा ईद

इस्लामिक कैलेंडर में 12 महीने होते हैं। इसके अंतिम महीने को धुल हिज्ज कहते हैं। इस महीने की दसवीं तारीख को ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब से शुरू होगा धुल हिज्जा महीना?

यदि चांद 7 जून, शुक्रवार को दिखाई दिया तो इसी दिन से धुल हिज्जा महीने की शुरूआत मानी जाएगी। नहीं तो इसके अगले दिन यानी 8 जून, शनिवार से ये महीना शुरू होगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब है बकरा ईद 2024?

बकरा ईद की तारीख भी तभी तय होगी, जब धुल हिज्जा महीने का चांद दिखाई देगा। यदि 7 जून, शुक्वार को चांद दिखाई दिया तो बकरा ईद 17 जून, सोमवार को मनाई जाएगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

बदल सकती है बकरा ईद की तारीख?

इस्लामिक विद्वानों के अनुसार, यदि धुल हिज्जा महीने का चांद 7 जून के स्थान पर 8 जून, शनिवार को दिखाई दिया तो बकरा ईद का त्योहार 18 जून, मंगलवार को मनाया जाएगा।

Image Credits: adobe stock