धुल हिज्जा इस्लामिक कैलेंडर का 12वां महीना होता है। इस महीने में बकरा ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे ईद उल अजहा भी कहते हैं। जानें इस बार कब है बकरा ईद…
इस्लामिक कैलेंडर में 12 महीने होते हैं। इसके अंतिम महीने को धुल हिज्ज कहते हैं। इस महीने की दसवीं तारीख को ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।
यदि चांद 7 जून, शुक्रवार को दिखाई दिया तो इसी दिन से धुल हिज्जा महीने की शुरूआत मानी जाएगी। नहीं तो इसके अगले दिन यानी 8 जून, शनिवार से ये महीना शुरू होगा।
बकरा ईद की तारीख भी तभी तय होगी, जब धुल हिज्जा महीने का चांद दिखाई देगा। यदि 7 जून, शुक्वार को चांद दिखाई दिया तो बकरा ईद 17 जून, सोमवार को मनाई जाएगी।
इस्लामिक विद्वानों के अनुसार, यदि धुल हिज्जा महीने का चांद 7 जून के स्थान पर 8 जून, शनिवार को दिखाई दिया तो बकरा ईद का त्योहार 18 जून, मंगलवार को मनाया जाएगा।