Hindi

कैसे लड़कों से नहीं करनी चाहिए अपनी बहन-बेटी की शादी?

Hindi

ध्यान रखें इन बातों का

हिंदू धर्म में बहन-बेटी के विवाह से संबंधित अनेक बातें बताई गई हैं। ये भी बताया गया है कि कैसे लड़कों से अपनी बहन-बेटी की शादी नहीं करनी चाहिए? जानें इससे जुड़ी खास बातें…

Image credits: adobe stock
Hindi

जो नशा करता हो

जो लड़का किसी भी तरह का नशा करता है जैसे शराब आदि, उससे अपनी बेटी या बहन की शादी नहीं करना चाहिए। ऐसा लड़का जीवन भर आपकी बेटी को सुख नहीं दे सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता

जो लड़का महिलाओं का सम्मान नहीं करता, उससे भी बहन-बेटी का विवाह नहीं करना चाहिए। ऐसे घरों में महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है और हमेशा क्लेश होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जो धर्म को न मानता हो

जो व्यक्ति धर्म को न मानता हो यानी अधार्मिक प्रवृत्ति का हो, उससे भी अपनी बहन बेटी का विवाह नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग जिनके जीवन में होते हैं, वे सदैव ही अपमानित होते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

आलसी व्यक्ति से भी न करें शादी

जो व्यक्ति आलसी स्वभाव का है, उससे भी बहन-बेटी की शादी न करें। ऐसे लोग हमेशा अपने परिवार पर बोझ बने रहते हैं। इनकी वजह से इनकी पत्नी को भी लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

खर्चीले व्यक्ति से भी न करें विवाह

जो व्यक्ति अपनी हैसियत से अधिक खर्च करता हो, उससे भी बहन-बेटी का विवाह नहीं करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति के घर में सदैव धन का अभाव रहता है और धन के कारण विवाद भी होते हैं।

Image Credits: adobe stock