वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों का हल भी बड़ी ही सहजता से बता देते हैं। उनकी इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जीवन में शांति बनी रहेगी।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बहुओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उनकी सास दूसरों लोगों से उनकी बुराई करती है? इस स्थिति में बहुओं को क्या करना चाहिए? आगे जानिए…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बुढ़ापे में हर किसी की बुद्धि खराब हो जाती है, बूढ़े लोग बिना सोच-विचार किए कुछ भी बोलते रहते हैं। इसलिए उनकी बातों पर ज्यादान ध्यान नहीं देना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृद्ध लोगों को आप चाहे कितना अच्छा भोजन दो, कितनी भी अच्छा व्यवहार करो, वो सबसे आपकी निंदा ही करेंगे। ऐसा उनका स्वभाव बन जाता है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृद्ध लोग जैसे सास-ससुर आदि आने-जाने वाले हर व्यक्ति से बहू की बुराई ही करते हैं और ये बोलते हैं कि ये बहू हमें बहुत परेशान करती है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सास द्वारा की गई बुराई को चुपचाप सहकर उनकी सेवा करो। यदि ऐसा कर लिया तो भगवान की कृपा हो जाएगी। तुम्हारा जीवन धन्य हो जाएगा।’