प्रेमानंद महाराज: सास लोगों से बुराई करे तो बहू को क्या करना चाहिए?
Spiritual Jun 02 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज के लाइफ मैनेजमेंट
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों का हल भी बड़ी ही सहजता से बता देते हैं। उनकी इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जीवन में शांति बनी रहेगी।
Image credits: facebook
Hindi
सास करें बहू की बुराई तो क्या करें?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बहुओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उनकी सास दूसरों लोगों से उनकी बुराई करती है? इस स्थिति में बहुओं को क्या करना चाहिए? आगे जानिए…
Image credits: facebook
Hindi
बुढ़ापे में हो जाती है बुद्धि खराब
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बुढ़ापे में हर किसी की बुद्धि खराब हो जाती है, बूढ़े लोग बिना सोच-विचार किए कुछ भी बोलते रहते हैं। इसलिए उनकी बातों पर ज्यादान ध्यान नहीं देना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसा हो जाता है वृद्धों का स्वभाव
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृद्ध लोगों को आप चाहे कितना अच्छा भोजन दो, कितनी भी अच्छा व्यवहार करो, वो सबसे आपकी निंदा ही करेंगे। ऐसा उनका स्वभाव बन जाता है।’
Image credits: facebook
Hindi
बहू की बुराई ही करते हैं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृद्ध लोग जैसे सास-ससुर आदि आने-जाने वाले हर व्यक्ति से बहू की बुराई ही करते हैं और ये बोलते हैं कि ये बहू हमें बहुत परेशान करती है।’
Image credits: facebook
Hindi
बहुएं ध्यान रखें ये बातें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सास द्वारा की गई बुराई को चुपचाप सहकर उनकी सेवा करो। यदि ऐसा कर लिया तो भगवान की कृपा हो जाएगी। तुम्हारा जीवन धन्य हो जाएगा।’