Hindi

बिना पैसों के कैसे करें दान-पुण्य, जानें प्रेमानंद महाराज से?

Hindi

बिना पैसों के करें दान-पुण्य

बिना पैसों के भी दान-पुण्य किया जा सकता है। सुनने में ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है , लेकिन वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का भी यही कहना है। जानें ऐसा क्यों कहा महाराज ने…

Image credits: facebook
Hindi

भक्त ने पूछा सवाल

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने कहा कि ‘मेरे मन में गरीबों की सहायता करने की बहुत इच्छा होती है, लेकिन पैसा न होने के कारण मैं ऐसा कर नहीं पाता। गुरुजी, मैं क्या करूं?

Image credits: facebook
Hindi

गुरुजी ने कहीं ये बड़ी बात

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी की सहायता करने का भाव आपके मन में है, ये बड़ी बात है। रही बात धन की तो जितना आपके पास है उसी से दीन-दुखियों की सहायता करो।’

Image credits: facebook
Hindi

गुरुजी ने बताया ये उपाय

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘दान के लिए पैसों के लिए भावना की जरूरत है। यदि आप रोज 4 रोटी खाते हैं तो उसमें से एक पशु-पक्षी के लिए निकाल दीजिए तो ये भी दान है।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे भी कर सकते हैं दान

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर कोई भिझुक आपके दरवाजे पर आ जाए तो अपने स्थान पर उसे भोजन कर दीजिए, आप उस दिन उपवास कर लीजिए। इससे बड़ा कोई दान नहीं है।’

Image credits: facebook

मृत लोगों का चित्र घर में लगाना चाहिए या नहीं, क्या कहा शंकराचार्य ने?

हाथ की छोटी उंगली से जानिए जानिए, कैसी है आपकी पर्सनालिटी, स्वभाव

क्या माता-पिता के कर्मों का फल संतान को भोगना पड़ता है?

28 मई को Bada Mangal 2024 पर हनुमानजी को कौन-सी 5 चीजें चढ़ाएं?