Hindi

28 मई को Bada Mangal 2024 पर हनुमानजी को कौन-सी 5 चीजें चढ़ाएं?

Hindi

पहला बड़ा मंगल 28 मई को

ज्येष्ठ मास में आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। इस बार ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। इस दिन हनुमानजी को कुछ विशेष चीजें चढ़ानी चाहिए…

Image credits: freepik
Hindi

गुलाब की माला

हनुमानजी को गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाएं जाते हैं। बड़ा मंगल पर यदि हनुमानजी को गुलाब के फूलों की पूरी माला बनाकर अर्पित की जाए तो शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

केवड़े का इत्र

हनुमानजी की पूजा में इत्र का उपयोग भी होता है। वैसे तो हनुमानजी को कोई सा भी इत्र चढ़ा सकते हैं लेकिन केवड़े का इत्र हनुमानजी को अतिप्रिय है। बड़ा मंगल भी यही इत्र अर्पित करें।

Image credits: freepik
Hindi

लाल वस्त्र अर्पित करें

किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए हनुमानजी को लाल रंग के वस्त्र चढ़ाने चाहिए। संभव हो तो बड़ा मंगल पर लाल वस्त्र से ही हनुमानजी का श्रृंगार करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

मंदिर में ध्वज लगवाएं

अपने आस-पास स्थित किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग का ध्वज लगवाएं। ऐसा संभव हो तो ये ध्वज उस मंदिर के पुजारी को दान कर दें ताकि समय आने पर वो इसे लगा सके।

Image credits: freepik
Hindi

चूरमे का भोग लगाएं

बड़ा मंगल के मौके पर हनुमानजी को घर में बनी वस्तु का ही भोग लगाना चाहिए। शुद्ध देशी घी में बना चूरमे का भोग हनुमानजी को लगाने से उनकी कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहती है।

Image credits: freepik

Lucky Rashi 28 May 2024: किसकी चमकेगी किस्मत-किसे मिलेगी गुड न्यूज?

Astro Tips: गुड लक के लिए मंगलवार को किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए?

प्रेमानंद बाबा: क्या घर के बाहर जूता-चप्पल टांगने से नजर नहीं लगती?

Bada Mangal 2024: 28 मई को बड़ा मंगल पर करें हनुमानजी के ये 5 उपाय