ज्येष्ठ मास में आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। इस बार ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। इस दिन हनुमानजी को कुछ विशेष चीजें चढ़ानी चाहिए…
हनुमानजी को गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाएं जाते हैं। बड़ा मंगल पर यदि हनुमानजी को गुलाब के फूलों की पूरी माला बनाकर अर्पित की जाए तो शुभ फल मिलते हैं।
हनुमानजी की पूजा में इत्र का उपयोग भी होता है। वैसे तो हनुमानजी को कोई सा भी इत्र चढ़ा सकते हैं लेकिन केवड़े का इत्र हनुमानजी को अतिप्रिय है। बड़ा मंगल भी यही इत्र अर्पित करें।
किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए हनुमानजी को लाल रंग के वस्त्र चढ़ाने चाहिए। संभव हो तो बड़ा मंगल पर लाल वस्त्र से ही हनुमानजी का श्रृंगार करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।
अपने आस-पास स्थित किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग का ध्वज लगवाएं। ऐसा संभव हो तो ये ध्वज उस मंदिर के पुजारी को दान कर दें ताकि समय आने पर वो इसे लगा सके।
बड़ा मंगल के मौके पर हनुमानजी को घर में बनी वस्तु का ही भोग लगाना चाहिए। शुद्ध देशी घी में बना चूरमे का भोग हनुमानजी को लगाने से उनकी कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहती है।