Spiritual

Bada Mangal 2024: 28 मई को बड़ा मंगल पर करें हनुमानजी के ये 5 उपाय

Image credits: adobe stock

कब है पहला बड़ा मंगल 2024?

ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवारों को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। इस दिन हनुमानजी के उपाय करने से शुभ फल मिलते हैं…

Image credits: adobe stock

हनुमान चालीसा का पाठ करें

बड़ा मंगल पर किसी हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार करें। इस दौरान शुद्ध घी का दीपक निरंतर जलते रहना चाहिए। इस उपाय से आपका भय दूर होगा।

Image credits: adobe stock

हनुमानजी को चोला चढ़ाएं

बड़ा मंगल यानी 28 मई को हनुमानजी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। सिंदूर चढ़ाने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं।

Image credits: adobe stock

गुड़-चने का भोग लगाएं

हनुमानजी को गुड़-चने का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। बड़ा मंगल पर ये उपाय करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां अपने आप ही धीरे-धीरे दूर होती चली जाएंगी।

Image credits: adobe stock

मंत्रों का जाप करें

बड़ा मंगल पर हनुमानजी के मंदिर में बैठकर या घर में ही चित्र स्थापित कर हनुमान मंत्रों का विधि-विधान से जाप करें। इससे आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock

मंदिर में ध्वज लगवाएं

अगर आपके घर के आस-पास हनुमानजी का कोई मंदिर है तो बड़ा मंगल के शुभ योग में वहां ध्वज यानी झंडा लगवाएं। ये ध्वज केसरिया या लाल रंग का होना चाहिए।

Image credits: adobe stock