ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवारों को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। इस दिन हनुमानजी के उपाय करने से शुभ फल मिलते हैं…
बड़ा मंगल पर किसी हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार करें। इस दौरान शुद्ध घी का दीपक निरंतर जलते रहना चाहिए। इस उपाय से आपका भय दूर होगा।
बड़ा मंगल यानी 28 मई को हनुमानजी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। सिंदूर चढ़ाने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं।
हनुमानजी को गुड़-चने का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। बड़ा मंगल पर ये उपाय करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां अपने आप ही धीरे-धीरे दूर होती चली जाएंगी।
बड़ा मंगल पर हनुमानजी के मंदिर में बैठकर या घर में ही चित्र स्थापित कर हनुमान मंत्रों का विधि-विधान से जाप करें। इससे आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
अगर आपके घर के आस-पास हनुमानजी का कोई मंदिर है तो बड़ा मंगल के शुभ योग में वहां ध्वज यानी झंडा लगवाएं। ये ध्वज केसरिया या लाल रंग का होना चाहिए।