Hindi

प्रेमानंद महाराज: शवयात्रा में क्यों बोलते हैं ‘राम नाम सत्य है?’

Hindi

क्यों बोलते हैं राम नाम सत्य?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि शवयात्रा ले जाते समय राम नाम सत्य है क्यों बोला जाता है? जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

यही है अंतिम सत्य

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘जब भी किसी शव का अंतिम संस्कार करने जाते हैं तो राम नाम सत्य है, गोविंद नाम सत्य है, ये बोला जाता है। लेकिन इस बात पर कोई विचार नहीं करता।’

Image credits: facebook
Hindi

भगवान के नाम में स्थित हो जाओ

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यही अंतिम यात्रा है और यही अंतिम सत्य भी है। अगर तुम ये समझ गए कि सिर्फ भगवान का नाम ही सत्य है तो तुम भगवान में स्थित हो जाओगे।’

Image credits: facebook
Hindi

भगवान का ही नाम है सत्यनारायण

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भगवान का एक नाम सत्यनारायण भी है, इसलिए तुम सत्य में स्थित हो जाओ, इसी में तुम्हारा कल्याण है। लोग जानते सब हैं लेकिन मानते कुछ भी नहीं हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

संसार के कामों से बाहर निकलो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘मुर्दे को जलाने के कुछ देर बाद ही हम पुन: संसार के कामों में उलझ जाते हैं। ये भूल जाते हैं कि हमारे शरीर की भी एक क्षण में ये स्थिति हो सकती है।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम लेने से सुधर जाएगा परलोक

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इसलिए राम नाम सत्य है कि सत्यता को स्वीकार कर लो, संसार के कामों में लगे रहोगे तो कुछ नहीं मिलेगा। भगवान का नाम लेने से परलोक सुधर जाएगा।’

Image credits: facebook

Shani Jayanti 2024 पर शनिदेव की पूजा में क्या-क्या चढ़ाएं?

प्रेमानंद बाबा: क्या सचमुच लोगों के शरीर में देवी या हनुमानजी आते हैं?

Hindu Beliefs: सड़क पर पड़ी कौन-सी 5 चीजों पर भूलकर भी न रखें पैर?

Hindu Beliefs: तंत्र-मंत्र में क्यों किया जाता है नींबू का उपयोग?