प्रेमानंद महाराज: शवयात्रा में क्यों बोलते हैं ‘राम नाम सत्य है?’
Spiritual May 26 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
क्यों बोलते हैं राम नाम सत्य?
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि शवयात्रा ले जाते समय राम नाम सत्य है क्यों बोला जाता है? जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
यही है अंतिम सत्य
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘जब भी किसी शव का अंतिम संस्कार करने जाते हैं तो राम नाम सत्य है, गोविंद नाम सत्य है, ये बोला जाता है। लेकिन इस बात पर कोई विचार नहीं करता।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान के नाम में स्थित हो जाओ
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यही अंतिम यात्रा है और यही अंतिम सत्य भी है। अगर तुम ये समझ गए कि सिर्फ भगवान का नाम ही सत्य है तो तुम भगवान में स्थित हो जाओगे।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान का ही नाम है सत्यनारायण
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भगवान का एक नाम सत्यनारायण भी है, इसलिए तुम सत्य में स्थित हो जाओ, इसी में तुम्हारा कल्याण है। लोग जानते सब हैं लेकिन मानते कुछ भी नहीं हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
संसार के कामों से बाहर निकलो
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘मुर्दे को जलाने के कुछ देर बाद ही हम पुन: संसार के कामों में उलझ जाते हैं। ये भूल जाते हैं कि हमारे शरीर की भी एक क्षण में ये स्थिति हो सकती है।’
Image credits: facebook
Hindi
नाम लेने से सुधर जाएगा परलोक
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इसलिए राम नाम सत्य है कि सत्यता को स्वीकार कर लो, संसार के कामों में लगे रहोगे तो कुछ नहीं मिलेगा। भगवान का नाम लेने से परलोक सुधर जाएगा।’