Spiritual

Hindu Beliefs: तंत्र-मंत्र में क्यों किया जाता है नींबू का उपयोग?

Image credits: freepik

नींबू का उपयोग है लाभदायक

तंत्र-मंत्र में अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है। नींबू भी इनमें से एक है। कहते हैं कि तंत्र-मंत्र में नींबू का उपयोग काफी लाभदायक होता है। जानें नींबू से जुड़ी खास बातें…

Image credits: freepik@azerbaijan_stockers

अलक्ष्मी को प्रिय है खट्टे पदार्थ

हम अक्सर देखते हैं कि नींबू का उपयोग तंत्र-मंत्र के उपायों में किया जाता है। इसका कई कारण है, उनमें से एक ये भी है कि खट्टे पदार्थ देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी को प्रिय है।

Image credits: freepik@8photo

अलक्ष्मी का आहार है नींबू

अलक्ष्मी के कारण अगर कोई परेशानी जीवन में आने वाली हो तो उसके पहले ही नींबू का आहार देकर उन्हें संतुष्ट कर दिया जाता है ताकि भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

Image credits: freepik

बुरी नजर से बचाते हैं नींबू-मिर्ची

लोग अक्सर दुकान, मकान या वाहन के आगे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं। इनमें मिर्चीयों की संख्या 7 और नींबू की एक 1 होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है।

Image credits: freepik@KamranAydinov

वाहन के आगे रखते हैं नींबू

लंबी यात्रा पर जाने से पहले कुछ लोग वाहन के पहिए के नीचे नींबू भी रखते हैं और इसे कुचलकर आगे बढ़ते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से बाधाएं शांत होती हैं-यात्रा में परेशानी नहीं होती।

Image credits: freepik