Spiritual

‘पति को काम वासना बहुत है-क्या करूं’, क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?

Image credits: facebook

वायरल हो रहा है ये वीडियो

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है, जिसमें एक महिला उनसे पति की काम वासना के बारे में सवाल पूछ रही है? आगे जानिए प्रेमानंद बाबा ने उस महिला से क्या कहा…

Image credits: facebook

पति को काम वासना बहुत है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला प्रेमानंद बाबा से पूछ रही है कि ‘बाबा, मेरे पति को काम वासना बहुत है, क्या करूं, कृपया मार्गदर्शन करें।’

Image credits: facebook

क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद महाराज ने महिला से कहा ‘पत्नी को सदैव पति के अनुकूल ही चलना चाहिए। यदि आपकी रूचि काम में नहीं है तो अपने पति को मनाईए अपनी रूचि में उसको अनुकूल कीजिए।’

Image credits: facebook

पति न करने लगे गलत काम

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘यदि पति का मन आपके अनुकूल न तो आप उसके अनुकूल हो जाइए, नहीं तो पति व्याभिचार में उतर सकता है यानी गलत रास्ते पर जा सकता है।’

Image credits: facebook

पति का साथ दो

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पत्नी को गृहस्थ धर्म निभाते हुए पति का साथ देना चाहिए क्योंकि आप ही उनकी साथी हो। पति यदि गलत मार्ग पर चला गया तो इसका दोष पत्नी को ही लगेगा।’

Image credits: facebook

सहयोग से चलाएं गृहस्थी

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जब पति-पत्नी पाणिग्रहण करते है यानी विवाह करते हैं तो उन्हें एक-दूसरे को सहयोग करके मित्र भाव से वैवाहिक जीवन यानी गृहस्थी चलानी चाहिए।’

Image credits: facebook