Vastu Tips: घर में जूते-चप्पल कहां रखने चाहिए-कहां नहीं?
Hindi

Vastu Tips: घर में जूते-चप्पल कहां रखने चाहिए-कहां नहीं?

जानें जूते-चप्पल से जुड़े वास्तु टिप्स
Hindi

जानें जूते-चप्पल से जुड़े वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में घर की हर चीज के बारे में बताया गया है। वास्तु शास्त्र में ये भी लिखा है कि घर में जूते-चप्पल कहां रखने चाहिए और कहां नहीं। आगे जानिए इन वास्तु टिप्स के बारे में…

Image credits: freepik@rawpixel.com
घर के अंदर न लाएं जूते-चप्पल
Hindi

घर के अंदर न लाएं जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बाहर पहने जाने वाले जूते-चप्पल को घर के अंदर लेकर नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का फैल सकती है।

Image credits: freepik@Racool_studio
कहां रखें जूते-चप्पल?
Hindi

कहां रखें जूते-चप्पल?

घर के बाहर जूते रखने की एक रेक होनी चाहिए लेकिन इसमें भी जूते-चप्पल दिखने नहीं चाहिए. इसलिए बेहतर है कि जूते-चप्पल का ऐसा रैक लिया जाए जिसमें दरवाजा लगा हो।

Image credits: freepik
Hindi

इतनी दूर हो जूते-चप्पल की रैक

जूते-चप्पलों की रैक के लिए वायव्य यानी उत्तर-पश्चिम दिशा सही जगह है। जूते की रैक घर के मुख्य दरवाजे से सटाकर न रखें, इससे 2-3 फुट की दूर रखें तो बेहतर रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

पलंग के नीचे न रखें जूते-चप्पल

बेडरूम में और पलंग के नीच कभी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे पति-पत्नी के संबंधों में तनाव उत्पन्न होता है और सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

यहां भी न रखें जूते-चप्पल

जूते-चप्पल की अलमारी कभी भी घर में बने पूजा के कमरे और रसोई की दीवार से सटाकर नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर-परिवार में बार-बार क्लेश की स्थिति बनती है।

Image credits: freepik

घर में कहां रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इसके क्या फायदे होंगे?

‘बाबा, मैं ब्याज पर पैसों का लेन-देन करता हूं, ये सही है या गलत?’

Mor Pankh Tips: घर में मोर पंख रखने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?

प्रेमानंद बाबा: ‘कौन-से काम करने वाले लोग अगले जन्म में पशु बनते हैं?’