प्रेमानंद बाबा: ‘कौन-से काम करने वाले लोग अगले जन्म में पशु बनते हैं?’
Hindi

प्रेमानंद बाबा: ‘कौन-से काम करने वाले लोग अगले जन्म में पशु बनते हैं?’

किसे मिलती है पशु योनि?
Hindi

किसे मिलती है पशु योनि?

प्रेमानंद बाबा के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में प्रेमानंद बाबा उन कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से पशु योनि प्राप्त होती है…

Image credits: facebook
जो ऐसा भोजन करता है
Hindi

जो ऐसा भोजन करता है

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ जो व्यक्ति रात को 11 और 3 बजे के बीच भोजन करता है। और अपवित्र, दुर्गंधयुक्त, अभक्ष्य भोजन भोजन करता है। वह अगले जन्म में पशु योनि में जाता है।’

Image credits: facebook
जो हिंसक स्वभाव का होता है
Hindi

जो हिंसक स्वभाव का होता है

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘जो व्यक्ति दूसरों का धन चोरी करता है, जो अपने परिवार वालों को पीटता है, जो हिंसक स्वभाव का है वो अगले जन्म में कुत्ते को योनि को प्राप्त होता है।’

Image credits: facebook
Hindi

चोरी-डकैती करने वाले बनते हैं अजगर

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘जो व्यक्ति संपत्ति के लिए अपने ही परिजनों से विवाद करता है। चोरी-डकैती कर अन्य लोगों की हानि करता है, वह अगले जन्म में अजगर योनि में जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

इतनी योनियां बनाई हैं भगवान ने

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इस प्रकार से नीच कर्मों करने वाले लोगों के लिए 83 लाख 99 हजार 999 योनिया भगवान ने निश्चित की हैं। गलत काम करने वाले इन्हीं योनियों में जाते हैं।’

Image credits: facebook

Hindu Beliefs: क्यों कभी किसी से नमक उधार नहीं लेना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘क्यों किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए?’

Buddha Purnima 2024: लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति देती है धन लाभ?

Mohini Ekadashi 2024 पर करें ये 5 उपाय, टल जाएंगे आने वाले संकट