Hindi

Hindu Beliefs: क्यों कभी किसी से नमक उधार नहीं लेना चाहिए?

Hindi

क्यों उधार न लें नमक?

हिंदू धर्म में कईं तरह की मान्यताएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता ये भी है कि भूलकर भी कभी किसी से नमक उधार नहीं लेना चाहिए। ऐसी मान्यता क्यों हैं, जानें इसके पीछे का कारण…

Image credits: freepik@8photo
Hindi

शुक्र ग्रह से संबंधित है नमक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से ही हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और हर तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति भी हमें होती है।

Image credits: freepik@8photo
Hindi

होता है पैसों का नुकसान

ऐसी मान्यता है कि यदि हम किसी से नमक उधार लेते हैं तो शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है, जिसके कारण हमें पैसों का नुकसान हो सकता है और अन्य अशुभ फल भी मिलते हैं।

Image credits: freepik@8photo
Hindi

बन जाते हैं ऋणी

नमक उधार न लेने के पीछे एक मनोवैज्ञानिक कारण भी है। ऐसा माना जाता है कि जब किसी से नमक उधार लेते हैं तो सदा के लिए उसके ऋणी बने रहते हैं। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।

Image credits: freepik@cookie_studio
Hindi

नमक की बर्बादी भी न करें

मान्यताओं के अनुसार, हमें कभी भी नमक की बर्बादी भी नहीं करनी चाहिए। जो व्यक्ति ऐसा करता है, उसके ऊपर हमेशा कर्जा बना रहता है और वह हमेशा परेशान भी रहता है।

Image credits: freepik@8photo

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘क्यों किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए?’

Buddha Purnima 2024: लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति देती है धन लाभ?

Mohini Ekadashi 2024 पर करें ये 5 उपाय, टल जाएंगे आने वाले संकट

बेटी के लिए लड़का देखने जाएं तो किन 3 बातों का ध्यान रखें?