बेटी के लिए लड़का देखने जाएं तो किन 3 बातों का ध्यान रखें?
Spiritual May 17 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
वायरल हो रहा है ये वीडियो
सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने प्रवचनों के दौरान लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र भी बताते हैं। इनके प्रवचनों के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
इन 3 बातों का रखें ध्यान
पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि बेटी के लिए लड़का देखने जाएं तो किन 3 बातों का ध्यान रखें? जानें इन 3 बातों के बारे में…
Image credits: facebook
Hindi
सबसे पहले लड़के का कुल देखें
बेटी के लिए यदि आप योग्य लड़का चाहते हैं तो सबसे पहले उसका कुल यानी परिवार देखें। कुल से ही लड़के के आचार-विचार और व्यवहार के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।
Image credits: facebook
Hindi
लड़के की संगति देखें
बेटी के लिए लड़का चुनते समय पिता को उसकी संगति यानी दोस्तों के बारे में भी जरूर जानना चाहिए। लड़के की संगति देखकर उसके बारे में उचित राय बनाई जा सकती है।
Image credits: facebook
Hindi
लड़के का चरित्र भी जरूर देखें
बेटी के लिए वर चुनते समय उसका चरित्र भी जरूर देखें। चरित्रवान लड़का ही सफल वैवाहिक जीवन के लिए उचित होता है। जिसका चरित्र ठीक न हो, उससे बेटी का विवाह न करें।