प्रेमानंद महाराज: गर्भ में शिशु हो तो माता-पिता क्या करें-क्या नहीं?
Spiritual May 16 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
माता-पिता ध्यान रखें ये बातें
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि जब गर्भ में शिशु आ जाए तो माता-पिता को क्या करना चाहिए और क्या नहीं? आगे आप भी जानें…
Image credits: facebook
Hindi
माता-पिता करें ब्रह्मचर्य का पालन
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘गर्भस्थ शिशु पर माता-पिता के आचरण, चिंतन और व्यवहार का सबसे अधिक प्रभाव होता है। इसलिए गर्भ धारण के बाद माता-पिता को ब्रह्मचर्य से रहना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
बच्चे पर होता है गलत असर
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘जो लोग गर्भस्थ शिशु के रहते भी सहवास करते हैं, वे निकृष्ट माता-पिता हैं। ऐसा करने से शिशु के शारीरिक और मानसिक स्थिति दोनों में प्रभाव पड़ता है।’
Image credits: facebook
Hindi
संस्कारहीन होते हैं ऐसे बच्चे
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘गर्भावस्था में सहवास करने से संस्कार हीन बच्चा पैदा होगा। इसलिए जिस दिन पता चल जाए कि पत्नी गर्भवती है, उसी दिन से मां-पिता को ब्रह्मचर्य से रहना चाहिए’
Image credits: facebook
Hindi
रोज करें नाम कीर्तन
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘गर्भावस्था में पति-पत्नी के आहार-विहार पवित्र होना चाहिए और रोज नाम कीर्तन करना चाहिए। ऐसा करने से होने वाला शिशु धार्मिक प्रवृत्ति का होगा।’