Hindi

‘मुझे अगला जन्म नहीं चाहिए, क्या करूं?’, प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

Hindi

मुझे अगला जन्म नहीं चाहिए?

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध पुरुष उनसे कह रहा है कि ‘मुझे अगला जन्म नहीं चाहिए, इसके लिए क्या करूं? जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

राधा नाम का जप कीजिए

प्रेमानंद महाराज ने वृद्ध पुरुष से कहा कि ‘बाबा मेरी बात मान लीजिए, आप राधा नाम का आश्रय ले लीजिए और राधा-राधा नाम जप कीजिए, इस उपाय से आपका अगला जन्म नहीं होगा।’

Image credits: facebook
Hindi

सत्कर्म में इतनी शक्ति नहीं

वृद्ध ने कहा कि ‘मैं सत्कर्म तो करता हूं, लेकिन नाम जाप नहीं होता।’ प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘आपके सत्कर्मों का आदर है लेकिन वो हमें जन्म न लेने दें, इतनी सामर्ध्य उनमें नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम जप के लिए इच्छा शक्ति जरूरी

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर आप इतना बोल सकते हैं कि मेरी उम्र इतनी है, मैं इतने तीर्थ गया हूं तो आप राधा नाम का जप भी कर सकते हैं। इसके लिए इच्छा शक्ति की जरूरत है।

Image credits: facebook
Hindi

कर्म का अभिमान छोड़िए

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘सबसे पहले आप कर्माभिमान छोड़िए, क्योंकि आप खुद कहीं नहीं गए। भगवान आपको तीर्थ ले गए, वे ही आपको यहां लेकर आए। वे ही आपसे नाम जप भी करवाएंगे।’

Image credits: facebook
Hindi

ये करने से हो जाएगा बेड़ा पार

वृद्ध पुरुष ने कहा कि ‘ ठीक है महाराज, आज से मैं आपको गुरु मानकर राधा-राधा जाप करूंगा।’ प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘आपने ये कर लिया तो आपका बेड़ा निश्चित रूप से पार हो जाएगा।’

Image credits: facebook

Narasimha Jayanti 2024:कब है नृसिंह जयंती, 21 या 22 मई? जानें सही डेट

Ganga Saptmi 2024: गंगा जल क्यों लंबे समय तक खराब नहीं होता?

प्रेमानंद महाराज: मरते हुए व्यक्ति के कान में जाकर क्या बोलना चाहिए?

पितरों की शांति के लिए रोज शाम को किन 4 स्थानों पर लगाएं दीपक?