ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिसे भी पितृ दोष होता है, उसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि रोज शाम को 4 स्थानों पर दीपक लगाया जाए तो इसे बचा जा सकता है…
हिंदू धर्म में पीपल को पूजनीय माना गया है। रोज शाम को पीपल के नीचे एक दीपक जलाकर रखें और पितृ शांति के लिए प्रार्थना करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
विद्वानों के अनुसार, किचन में जहां हम पीने की पानी रखते हैं, वो स्थान पितरों से संबंधित होता है। रोज शाम को यहां एक दीपक जलाकर रखें। पितृों की कृपा आप पर बनी रहेगी।
अगर आपके घर के आस-पास कोई कुआ, तालाब या बाबड़ी है तो यहां भी रोज एक दीपक शाम को जलाकर रखकर आएं। इससे पितरों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।
भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का उपयोग विशेष रूप से होता है। रोज शाम को तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जलाकर रखें और भगवान विष्णु से पितृ दोष शांति के लिए प्रार्थना करें।