पितरों की शांति के लिए रोज शाम को किन 4 स्थानों पर लगाएं दीपक?
Hindi

पितरों की शांति के लिए रोज शाम को किन 4 स्थानों पर लगाएं दीपक?

पितृ दोष से होती है परेशानी
Hindi

पितृ दोष से होती है परेशानी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिसे भी पितृ दोष होता है, उसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि रोज शाम को 4 स्थानों पर दीपक लगाया जाए तो इसे बचा जा सकता है…

Image credits: Getty
पीपल के नीचे लगाएं दीपक
Hindi

पीपल के नीचे लगाएं दीपक

हिंदू धर्म में पीपल को पूजनीय माना गया है। रोज शाम को पीपल के नीचे एक दीपक जलाकर रखें और पितृ शांति के लिए प्रार्थना करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: Getty
किचन में पानी रखने की जगह
Hindi

किचन में पानी रखने की जगह

विद्वानों के अनुसार, किचन में जहां हम पीने की पानी रखते हैं, वो स्थान पितरों से संबंधित होता है। रोज शाम को यहां एक दीपक जलाकर रखें। पितृों की कृपा आप पर बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

आस-पास किसी कुएं के निकट

अगर आपके घर के आस-पास कोई कुआ, तालाब या बाबड़ी है तो यहां भी रोज एक दीपक शाम को जलाकर रखकर आएं। इससे पितरों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी के पौधे के पास

भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का उपयोग विशेष रूप से होता है। रोज शाम को तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जलाकर रखें और भगवान विष्णु से पितृ दोष शांति के लिए प्रार्थना करें।

Image credits: Getty

प्रेमानंद बाबा: प्रेम विवाह में यदि जन्म कुंडली न मिलें तो क्या करें?

Badrinath Temple Facts: बद्रीनाथ मंदिर से जुड़ी 5 रोचक-अनसुनी बातें

Sita Navmi 2024: कब है सीता नवमी, 16 या 17 मई? नोट करें सही डेट

पत्नी से जुड़ी कौन-सी बातें पति को हमेशा गुप्त ही रखनी चाहिए?