Hindi

Badrinath Temple Facts: बद्रीनाथ मंदिर से जुड़ी 5 रोचक-अनसुनी बातें

Hindi

हिंदुओं का प्रमुख धाम है बद्रीनाथ

उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट आज यानी 12 मई, रविवार को खुल चुके हैं। ये स्थान हिंदुओं के प्रमुख 4 धामों में से भी एक है। जानें इस मंदिर से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स…

Image credits: social media
Hindi

स्वयं प्रकट हुई है ये प्रतिमा

बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु की जो प्रतिमा है, उसके बारे में कहते हैं कि ये श्रीहरि की उन 8 प्रतिमाओं में से एक है, जो स्वंय प्रकट हुई हैं। यहीं भगवान ने तपस्या भी की थी।

Image credits: social media
Hindi

आदि गुरु शंकराचार्य ने निकाली प्रतिमा

ये स्थान सालों से हिंदुओं की आस्था का केंद्र है लेकिन बद्रीनाथ धाम को आदि गुरु शंकराचार्य ने 9वीं शताब्दी में स्थापित किया। उन्होंने ही अलकनंदा नदी से बद्रीनाथ की मूर्ति निकाली थी।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए नाम पड़ा बद्रीनाथ

जब भगवान विष्णु यहां तपस्या कर रहे थे, तब देवी लक्ष्मी ने बेर के वृक्ष के रूप में उनके ऊपर छाया की थी। बेर को बद्री भी कहा जाता है, इसलिए इस स्थान का नाम बद्रीनाथ पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

तीन चाबी से खुलता है ये मंदिर

बद्रीनाथ मंदिर में 6 महीने ही दर्शन होते हैं। अक्षय तृतीया के बाद इसके कपाट खोले जाते हैं तो इसके लिए 3 चाबियों का उपयोग होता है। ये चाबियां अलग-अलग लोगों के पास होती है।

Image credits: social media
Hindi

तिल के तेल से होता है अभिषेक

भगवान बद्रीनाथ का अभिषेक तिल के तेल से करने की परंपरा है, जो टिहरी राज परिवार देता है। बद्रीनाथ टिहरी राज परिवार के आराध्य हैं। मंदिर की एक चाबी इनके पास भी होती है।

Image credits: social media

Sita Navmi 2024: कब है सीता नवमी, 16 या 17 मई? नोट करें सही डेट

पत्नी से जुड़ी कौन-सी बातें पति को हमेशा गुप्त ही रखनी चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: किसी की मृत्यु होने पर रोना क्यों नहीं चाहिए?

Mother's Day 2024 पर मां को राशि अनुसार कौन-सा खास ‘गिफ्ट’ दें?