वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि परिजन की मृत्यु होने पर रोना क्यों नहीं चाहिए। जानें क्या कहा बाबा ने…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए तो रोना नहीं चाहिए क्योंकि हमारे जितने आंसू गिरेंगे और परिजन विलाप करेंगे, उतनी दुर्गति उस जीव की होगी।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर तुम अपने परिजन को प्यार करते हो और वह पधारने जा रहा है यानी उसकी मृत्यु होने वाली है तो बैठकर नाम कीर्तन करो, रोने की जरूरत नहीं है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘परिजन की मृत्यु होने पर मोहग्रसित होकर आंसू मत बहाओ, राधा-राधा कीर्तन करो। मंगल करो उस जीव का जो तुम्हारा भाई, पुत्र, पिता या पति बना था।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘मोहवश हम ये बोलते हैं कि हमको बहुत चाहते है, जो कहते थे वो करते थे, अब कौन करेगा? इस बात के लिए रोना-धोना होता है, प्यार तो होता नहीं है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर कोई मृत्यु शैय्या पर हो तो उसके पास जाकर राधा नाम का कीर्तन करो और उसका फल उस जीवात्मा को दे दो। इससे उस जीवात्मा का मंगल होगा।’