Spiritual

किन 4 स्थिति में पत्नी को पति के सामने नहीं जाना चाहिए?

Image credits: Getty

पत्नी रखें इन बातों का ध्यान

धर्म ग्रंथों में पति-पत्नी से संबंधित अनेक नियम बताए गए हैं। ग्रंथों में ये भी लिखा है कि पत्नी को किन स्थितियों में पति के सामने नहीं जाना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 4 स्थिति…

Image credits: Getty

पीरियड्स के दौरान

माहवारी यानी पीरियड्स के दौरान पत्नी को पति के सामने नहीं आना चाहिए। ग्रंथों में तो यहां तक लिखा है कि इन 3 दिनों में पत्नी की आवाज भी पति के कानों में नहीं पड़नी चाहिए।

Image credits: Getty

बिना श्रृंगार किए

अगर काम पर घर लौटे तो पत्नी को बिना श्रृंगार किए उसके सामने नहीं जाना चाहिए। बिना श्रृंगार की हुई पत्नी को पति के सामने जाना अशुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Getty

मलिन अवस्था में

अगर पत्नी किसी काम से बाजार गई हो और इस दौरान उसके श्रृंगार में कमी हो गई हो तो पहले घर आकर उसे अपना श्रृंगार ठीक करना चाहिए और इसके बाद ही पति के सामने जाना चाहिए।

Image credits: Getty

क्रोधित अवस्था में

पत्नी को पति के सामने कभी भी क्रोधित अवस्था में नहीं जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच विवाद होने की संभावना अधिक रहती है। ये विवाद ज्यादा बड़ा भी हो सकता है।

Image credits: Getty