धर्म ग्रंथों में पति-पत्नी से संबंधित अनेक नियम बताए गए हैं। ग्रंथों में ये भी लिखा है कि पत्नी को किन स्थितियों में पति के सामने नहीं जाना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 4 स्थिति…
माहवारी यानी पीरियड्स के दौरान पत्नी को पति के सामने नहीं आना चाहिए। ग्रंथों में तो यहां तक लिखा है कि इन 3 दिनों में पत्नी की आवाज भी पति के कानों में नहीं पड़नी चाहिए।
अगर काम पर घर लौटे तो पत्नी को बिना श्रृंगार किए उसके सामने नहीं जाना चाहिए। बिना श्रृंगार की हुई पत्नी को पति के सामने जाना अशुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
अगर पत्नी किसी काम से बाजार गई हो और इस दौरान उसके श्रृंगार में कमी हो गई हो तो पहले घर आकर उसे अपना श्रृंगार ठीक करना चाहिए और इसके बाद ही पति के सामने जाना चाहिए।
पत्नी को पति के सामने कभी भी क्रोधित अवस्था में नहीं जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच विवाद होने की संभावना अधिक रहती है। ये विवाद ज्यादा बड़ा भी हो सकता है।