Hindi

कौन-सी 4 स्थिति में जान बचाकर भागने में ही भलाई है?

Hindi

ये है चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 4 ऐसे हालातों के बारे में बताया है, जिसमें यदि कोई फंस जाएं तो उसे तुरंत वहां से भाग निकलना चाहिए। जानें इन 4 हालातों के बारे में…

Image credits: Our own
Hindi

आचार्य चाणक्य के अनुसार…

उपसर्गेऽन्यचक्रे च दुर्भिक्षे च भयावहे।
असाधुजनसंपर्के य: पलायति स जीवति।।
अर्थ- उपद्रव, आक्रमण, अकाल और दुष्ट व्यक्ति सामने हो तो तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

उपद्रव से क्यों भागना चाहिए?

उपद्रव यानी ऐसी जगह जहां मारपीट या दंगा हो रहा है। ऐसे स्थान पर खड़े रहने से आप भी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए ऐसे हालात में तुंरत वहां से भाग निकलना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

आक्रमण से क्यों भागना चाहिए?

चाणक्य नीति के अनुसार कोई दुश्मन अचानक पूरी ताकत से हम पर हमला कर दे तो वहां से जान बचाकर भागने में भलाई है, क्योंकि इस स्थिति में उसका मुकाबला नहीं कर सकते।

Image credits: social media
Hindi

अकाल की स्थिति में क्यों भागना चाहिए?

आप जिस स्थान पर रह रहे हों और वहां खाने-पीने की चीजों का अकाल पड़ जाए तो उस जगह को तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्योंकि ऐसी जगह ज्यादा दिन जीवित रह पाना संभव नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

अपराधी को देखकर क्यों भागना चाहिए?

अगर कोई अपराधी सामने जाए, चाहे वो आपको मित्र ही क्यों न हो, उसके पास से निकल जाने में भी भलाई है। ऐसे लोगों के साथ खड़े होने से भी आप परेशानी में फंस सकते हैं।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज: सुखी मैरिड लाइफ के लिए कौन-सी 2 बातें जरूरी हैं?

पति ध्यान दें: पत्नी की तारीफ कब और क्यों करनी चाहिए?

सास-बहू में रोज होती है लड़ाई तो ध्यान रखें प्रेमानंद बाबा की ये बातें

अक्षय तृतीया 2024 पर घर लाएं ये 5 चीजें, देवी लक्ष्मी भी साथ चली आएंगी