Hindi

सास-बहू में रोज होती है लड़ाई तो ध्यान रखें प्रेमानंद बाबा की ये बातें

Hindi

क्या कहा बाबा ने सास-बहू के बारे में?

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें वे बता रहे हैं कि बहू का सास के प्रति और सास का अपनी बहू के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए? जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे घर को छोड़ देती हैं देवी लक्ष्मी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिनके घरों में स्त्री को ताड़ना दी जाती है यानी कष्ट दिया जाता है वहां श्री यानी लक्ष्मी नहीं ठहरतीं। उनका घर कभी सुख-शांति ये युक्त नहीं हो सकता।

Image credits: facebook
Hindi

न करें गलत व्यवहार

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इसलिए भूलकर भी कभी अपनी बहू के साथ गलत व्यवहार न करें। अगर बहू का स्वभाव थोड़ा बिगडैल हो तो उसे सहन करें और सुधरने का समय दीजिए।

Image credits: facebook
Hindi

बहू को बेटी के समान समझें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आपकी बिटिया का स्वभाव खराब होता तो क्या आप उसे घर से बाहर निकाल देते या उसे भी कष्ट देते। बहू को भी बेटी समझकर ही व्यवहार करें।’

Image credits: facebook
Hindi

बहू को सुधरने का समय दें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर किसी की बच्ची हमारे घर बहू बनकर आई है और हमारे घर के प्रति समर्पित है तो उसे थोड़ा समय दीजिए, धीरे-धीरे उसका स्वभाव सुधर जाएगा।’

Image credits: facebook
Hindi

सास-ससुर को माता-पिता समझे बहू

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बहू की चाहिए कि वह सास-ससुर को ऐसे ही प्यार करे, जैसे अपने माता-पिता को करती है। सास-ससुर किसी से आपकी बुराई भी करे तो उसे हंसकर सह लें।’

Image credits: facebook
Hindi

परिवार में रहेगी खुशहाली

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर बहू ने अपना स्वभाव ऐसा कर लिया तो ये सास-ससुर की ये सेवा ही भगवद् प्राप्ति करवा देगी। इस तरह पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।’

Image Credits: facebook