इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को है। इस दिन कुछ खास चीजें खरीदकर घर लाई जाएं तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और शुभ फल प्रदान करती हैं। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र घर लेकर आएं और इसकी विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
पराद यानी पारे से निर्मित देवी लक्ष्मी की प्रतिमा अक्षय तृतीया पर घर के पूजा स्थान पर स्थापित करें। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
इस शंख का उपयोग ज्योतिष उपायों में किया जाता है। अक्षय तृतीया पर इसे घर लाएं और पूजा करने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।
चांदी से निर्मित देवी लक्ष्मी के चरण चिह्न अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में स्थापित करें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी और धन लाभ भी होगा।
ये नारियल बहुत खास होता है। इसमें आंख जैसे चिह्न बना होता है। अक्षय तृतीया पर एकाक्षी नारियल घर लेकर आएं और पूजा स्थान पर इसे स्थापित कर रोज इसकी पूजा करें।