Hindi

प्रेमानंद महाराज: क्या पैसे से सुख-शांति मिलना संभव है?

Hindi

पैसे के बारे में क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद बाबा के प्रवचनों में कहीं न कहीं लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र भी छिपे होते हैं। प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैसे के महत्व के बारे में बता रहे हैं…

Image credits: facebook
Hindi

क्या पैसे में है सारा सुख?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर पैसे में सुख होता तो जितने पैसे वाले हैं वो हाथ उठाकर बोल देते कि मैं सुखी हूं। ये भ्रम है कि हम जितना धन एकत्रित कर लेंगे, उतने सुखी हो जाएंगे।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे शांत होगा हमारा मन?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आप बाहरी वस्तुएं संग्रहित कर सकते हैं, लेकिन इससे आपका ह्रदय शांत नहीं होगा। ह्रदय संतोष से शांत होता है और भगवद् आश्रय से शांत होता है।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन में भगवान का नाम जरूरी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आपके जीवन में भगवान का नाम नहीं है, धर्म नहीं है तो आपके पास कितना भी धन और सुख-सुविधाएं क्यों न हो, आपका मन शांत नहीं रहेगा।’

Image credits: facebook
Hindi

धन तो नाशवान है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिन लोगों की बुद्धि धन में लगी हुई है, वे अशांत ही रहते हैं। और जिसका चित्त अशांत है उसे सुख कहां है। अगर आपके पास धन का बल है तो वह नाशवान है।’

Image credits: facebook
Hindi

भगवान का बल है अविनाशी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर हमारे पास भगवान का बल है, उसके नाम का बल है तो सदैव हमारे पास रहेगा। इसलिए प्रभु का नाम जप करो, ये सबको सुख प्रदान करने वाला है।’

Image Credits: facebook