Spiritual

पति ध्यान दें: पत्नी की तारीफ कब और क्यों करनी चाहिए?

Image credits: Getty

ध्यान रखें महात्मा विदुर की ये बातें

महात्मा विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे। उनकी बातों को विदुर नीति ग्रंथ में संग्रहित किया गया है। विदुर नीति से जानिए पत्नी की तारीफ कब और क्यों करनी चाहिए…

Image credits: Our own

विदुर नीति के अनुसार…

जीर्णमन्नं प्रशंसन्ति भार्या च गतयौवनाम्।
शूरं विजितसंग्रामं गतपारं तपस्विनम् ।।

Image credits: Our own

ये है श्लोक का अर्थ

अर्थ- पचने के बाद अन्न की, निष्कलंक जवानी निकल जाने के बाद पत्नी की, युद्ध जीतने पर योद्धा की और ज्ञान प्राप्त करने के बाद तपस्वी की प्रशंसा करनी चाहिए।

Image credits: Our own

क्यों करें पत्नी की तारीफ?

महात्मा विदुर के अनुसार, जवानी के समय में स्त्री में कईं तरह के दोष आ जाते हैं। जिस स्त्री यानी पत्नी की जवानी बिना किसी दोष के निकल जाए, उसकी प्रशंसा जरूर करनी चाहिए।

Image credits: Getty

क्यों करें अन्न की प्रशंसा?

विदुर नीति के अनुसार, जो अन्न यानी भोजन आसानी से पच जाए और जिसे खाने के बाद किसी तरह का विकार यानी बीमारी न हो, उस अन्न की प्रशंसा जरूर करनी चाहिए।

Image credits: Getty

योद्धा की तारीफ क्यों करें?

महात्मा विदुर के अनुसार, शूरवीर योद्धाओं के बल पर ही युद्ध जीता जाता है। इसलिए युद्ध जीतने के बाद योद्धा की प्रशंसा अवश्य करनी चाहिए। इससे उसका मनोबल बढ़ता है।

Image credits: social media

तपस्वी की तारीफ क्यों करें?

विदुर नीति के अनुसार, वैसे तो संसार में लाखों अज्ञानी तपस्वी हैं, लेकिन जिस तपस्वी को अपनी साधना के द्वारा ज्ञान की प्राप्ति हो जाए निश्चित रूप से सम्मान करने योग्य होता है।

Image credits: Getty