Hindi

प्रेमानंद महाराज: अगर आपके घर में है ‘ऊपरी हवा’ का चक्कर तो क्या करें?

Hindi

बाहरी चक्कर से कैसे बचें?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इस दिन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाहरी चक्करी से परेशान लोगों को उसका हल बताते नजर आ रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

लोगों लेकर आते हैं ये परेशानी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हमारे पास कईं लोग अक्सर आते हैं जो कहते हैं कि हमारे घर में बाहरी चक्कर है यानी भूत-प्रेत का असर है या किसी ने हमारे घर में कुछ कर दिया है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये उपाय करके देखो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर किसी को लगता है कि उसके घर में कोई बाहरी चक्कर है तो वह एक घंटा का नाम कीर्तन करवा के देखे इसके बाद कोई चक्कर रह जाए तो बताना।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम जाप में तुम्हारी श्रद्धा नहीं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ‘पर तुम नाम कीर्तन नहीं करवाओगे, पक्का हमें पता है। तुम्हारी श्रद्धा इस बात में हो सकती है कि ये चीज ले जाकर घर में में दबा देना यानी टोने-टोटकों पर।’

Image credits: facebook
Hindi

लोक-परलोक दोनों सुधर जाएंगे

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नाम जप का कीर्तन लोक-परलोक दोनों को सुधार सकता है-नामसंकीर्तनं यस्य सर्वपाप्रणाशनम्। जहां तक नाम कीर्तन जाएगा वहां तक सबका मंगल होगा।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसी ही नाम जप की महिमा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसी कौन-सी परेशानी है जिसका नाश न हो जाए नाम कीर्तन से। नाम के बल से भगवत चिंतन के बल से सबकुछ ठीक हो जाता है। यही नाम जप की महिमा है।’

Image credits: facebook

क्या आप जानते हैं भगवान परशुराम से जुड़ी ये 5 रोचक बातें?

कौन-सी 4 स्थिति में जान बचाकर भागने में ही भलाई है?

प्रेमानंद महाराज: सुखी मैरिड लाइफ के लिए कौन-सी 2 बातें जरूरी हैं?

पति ध्यान दें: पत्नी की तारीफ कब और क्यों करनी चाहिए?