प्रेमानंद महाराज: अगर आपके घर में है ‘ऊपरी हवा’ का चक्कर तो क्या करें?
Spiritual May 10 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाहरी चक्कर से कैसे बचें?
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इस दिन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाहरी चक्करी से परेशान लोगों को उसका हल बताते नजर आ रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में…
Image credits: facebook
Hindi
लोगों लेकर आते हैं ये परेशानी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हमारे पास कईं लोग अक्सर आते हैं जो कहते हैं कि हमारे घर में बाहरी चक्कर है यानी भूत-प्रेत का असर है या किसी ने हमारे घर में कुछ कर दिया है।’
Image credits: facebook
Hindi
ये उपाय करके देखो
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर किसी को लगता है कि उसके घर में कोई बाहरी चक्कर है तो वह एक घंटा का नाम कीर्तन करवा के देखे इसके बाद कोई चक्कर रह जाए तो बताना।’
Image credits: facebook
Hindi
नाम जाप में तुम्हारी श्रद्धा नहीं
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ‘पर तुम नाम कीर्तन नहीं करवाओगे, पक्का हमें पता है। तुम्हारी श्रद्धा इस बात में हो सकती है कि ये चीज ले जाकर घर में में दबा देना यानी टोने-टोटकों पर।’
Image credits: facebook
Hindi
लोक-परलोक दोनों सुधर जाएंगे
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नाम जप का कीर्तन लोक-परलोक दोनों को सुधार सकता है-नामसंकीर्तनं यस्य सर्वपाप्रणाशनम्। जहां तक नाम कीर्तन जाएगा वहां तक सबका मंगल होगा।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसी ही नाम जप की महिमा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसी कौन-सी परेशानी है जिसका नाश न हो जाए नाम कीर्तन से। नाम के बल से भगवत चिंतन के बल से सबकुछ ठीक हो जाता है। यही नाम जप की महिमा है।’