प्रेमानंद बाबा: प्रेम विवाह में यदि जन्म कुंडली न मिलें तो क्या करें?
Spiritual May 12 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाबा से पूछा विवाह का सवाल?
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग उनसे प्रेम विवाह और जन्म कुंडली मिलान के बारे में पूछ रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में…
Image credits: facebook
Hindi
जन्म कुंडली न मिले तो क्या करें?
प्रेमानंद महाराज से भक्तों ने पूछा कि ‘लड़का-लड़की विवाह करना चाहते हैं लेकिन जन्म कुंडली नहीं मिल रही तो क्या इस स्थिति में भगवान को साक्षी मानकर विवाह कर सकते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
सारे ग्रह-नक्षत्र हो जाते हैं अनुकूल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘किसी भी काम में जब बीच में भगवान को साक्षी कर लिया जाता है तो जितने भी ग्रह-नक्षत्र जो विपरीत दिशा में चल रहे होते हैं अनुकूल हो जाते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान को साक्षी मानकर करें विवाह
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि प्रेम विवाह में लड़का-लड़की के माता-पिता की सहमति है और कुंडली नहीं मिल रही तो भगवान को साक्षी मानकर विवाह करने में कोई बुराई नहीं है।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान दूर करते हैं सारे अमंगल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘लड़का-लड़की का मन मिल गया तो भगवान का आश्रय लेकर एक-दूसरे के प्रति समर्पित हो जाओ। भगवान सारे अंमगलों को दूर करने में सामर्थ्यवान है।’
Image credits: facebook
Hindi
सुखी रहेगा दांपत्य जीवन
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भगवान का आश्रय लो, नाम जाप करो, इससे जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। दांपत्य जीवन में सुख ही सुख रहेगा।’