Hindi

प्रेमानंद महाराज: मरते हुए व्यक्ति के कान में जाकर क्या बोलना चाहिए?

Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के वीडियो रोज वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में महाराज श्री ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति मरने वाला हो तो क्या करें। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

राधा नाम का जाप करें

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि कोई व्यक्ति या पशु-पक्षी मरणासन्न स्थिति में हो यानी उसके प्राण निकलने वाले हो तो उसके कान में जाकर राधा नाम का जाप करें।

Image credits: facebook
Hindi

इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपके इस काम की बराबरी त्रिभुवन में कोई पुण्य नहीं कर सकता। मरणासन्न व्यक्ति को भगवद् नाम सुनना संसार में सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।’

Image credits: facebook
Hindi

मरणासन्न जीव का होगा मंगल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिस भी मरणासन्न जीव को आप राधा नाम सुनाएंगे निश्चित रूप से उसका मंगल होगा क्योंकि वह मरने जा रहा है अब उससे कोई पाप होने वाला नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

आपके ऊपर भी रहेगी कृपा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपने यदि किसी मरते व्यक्ति को भगवान का नाम सुना दिया तो उसको भगवद् प्राप्ति होगी और आपके ऊपर भी भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी।’

Image credits: facebook

पितरों की शांति के लिए रोज शाम को किन 4 स्थानों पर लगाएं दीपक?

प्रेमानंद बाबा: प्रेम विवाह में यदि जन्म कुंडली न मिलें तो क्या करें?

Badrinath Temple Facts: बद्रीनाथ मंदिर से जुड़ी 5 रोचक-अनसुनी बातें

Sita Navmi 2024: कब है सीता नवमी, 16 या 17 मई? नोट करें सही डेट