Spiritual

Narasimha Jayanti 2024:कब है नृसिंह जयंती, 21 या 22 मई? जानें सही डेट

Image credits: wikipedia

नृसिंह जयंती 2024 कब?

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह जयंती का पर्व मनाया जाता है। इसे नृसिंह चतुर्दशी भी कहते हैं। जानें इस बार कब मनाया जाएगा नृसिंह जयंती पर्व 2024…

Image credits: adobe stock

दिन दिन रहेगी चतुर्दशी तिथि

पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 मई, मंगलवार की शाम 05 बजकर 39 मिनिट से 22 मई, बुधवार की शाम 06 बजकर 48 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock

इसलिए हो रहा कन्फ्यूजन

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि 21 और 22 मई दोनों दिन रहेगी, इसलिए नृसिंह चतुर्दशी का व्रत कब करें, इसे लेकर लोगों में संशय है।

Image credits: adobe stock

ये है नृसिंह जयंती की सही डेट

ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, चूंकि वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि का सूर्योदय 22 मई, बुधवार को होगा, इसलिए इसी दिन नृसिंह चतुर्दशी का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत रहेगा।

Image credits: adobe stock

कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?

नृसिंह जयंती 2024 के मौके पर धाता, वरियान और परिघ नाम के 3 शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में की गई पूजा, उपाय, मंत्र जाप आदि का साधक को विशेष फल मिलता है।

Image credits: adobe stock

किसके अवतार थे भगवान नृसिंह?

हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया था। इस अवतार में उनका रूप आधार शेर और आधा मनुष्य का था। इसलिए इसे नृसिंह नाम दिया गया।

Image credits: wikipedia