Hindi

Nautapa 2024 Date: कब से शुरू होगा ‘नौतपा’? जानें इसकी खास बातें

Hindi

नौतपा में बढ़ती है गर्मी

नौतपा के बारे में सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। नौ यानी नौ दिन और तपा यानी चिलचिलाती धूप। यानी इन 9 दिनों में सूर्य की गर्मी काफी बढ़ जाती है। इसका धार्मिक महत्व भी है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये होता है नौतपा

हर साल जब सूर्य वृषभ राशि में होता है तो इस दौरान वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। सूर्य इस राशि में 15 दिन तक रहता है। इसी के प्रारंभिक नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

14 दिन तक रोहिणी नक्षत्र में रहेगा सूर्य

इस बार सूर्य 25 मई, शनिवार को भरणी नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। सूर्य इस नक्षत्र में 8 जून, शनिवार तक रहेगा। यानी 14 दिन तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

2024 में कब से शुरू होगा नौतपा?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, साल 2024 में सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। यानी इसी दिन से नौतपा शुरू होगा, जो 3 जून तक रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्यों बढ़ जाती है सूर्य की गर्मी?

जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है तो इसकी किरणें लंवबत स्थिति में सीधी पृथ्वी पर आती है, जिससे पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। इसलिए नौतपा में तेज गर्मी पड़ती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

मानसून का लगाते हैं अंदाजा

नौतपा के दौरान तेज गर्मी पड़े तो माना जाता था कि इस बार बारिश अच्छी होगी और यदि नौतपा में पानी गिर जाए तो इसे रोहिणी का गलना कहते हैं। ये अच्छे मानसून का संकेत नहीं होता।

Image Credits: adobe stock