नौतपा के बारे में सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। नौ यानी नौ दिन और तपा यानी चिलचिलाती धूप। यानी इन 9 दिनों में सूर्य की गर्मी काफी बढ़ जाती है। इसका धार्मिक महत्व भी है।
हर साल जब सूर्य वृषभ राशि में होता है तो इस दौरान वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। सूर्य इस राशि में 15 दिन तक रहता है। इसी के प्रारंभिक नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है।
इस बार सूर्य 25 मई, शनिवार को भरणी नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। सूर्य इस नक्षत्र में 8 जून, शनिवार तक रहेगा। यानी 14 दिन तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेगा।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, साल 2024 में सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। यानी इसी दिन से नौतपा शुरू होगा, जो 3 जून तक रहेगा।
जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है तो इसकी किरणें लंवबत स्थिति में सीधी पृथ्वी पर आती है, जिससे पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। इसलिए नौतपा में तेज गर्मी पड़ती है।
नौतपा के दौरान तेज गर्मी पड़े तो माना जाता था कि इस बार बारिश अच्छी होगी और यदि नौतपा में पानी गिर जाए तो इसे रोहिणी का गलना कहते हैं। ये अच्छे मानसून का संकेत नहीं होता।