Buddha Purnima 2024: लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति देती है धन लाभ?
Spiritual May 18 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कब है बुद्ध पूर्णिमा 2024?
इस बार 23 मई, गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा है। फेंगशुई में बुद्ध के ही एक रूप लॉफिंग बुद्धा को बहुत शुभ माना गया है। इन्हें घर में रखने से कईं फायदे होते हैं। आगे जानिए इसके फायदे…
Image credits: adobe stock
Hindi
धन लाभ चाहते हैं तो…
धन लाभ के लिए धन की पोटली हाथ में लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में उचित स्थान पर रखना चाहिए। अगर बुद्ध की ऐसी मूर्ति गोल्डन कलर में हो तो बहुत ही शुभ फल मिलते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
जीवन में शांति चाहते हैं तो…
जीवन की भागदौड़ में अगर आप शांति पाना चाहते हैं तो ध्यान की अवस्था में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति अपने घर में रखें। इससे आपका तनाव कम होगा और जीवन में शांति बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
सुख-समृद्धि के लिए…
अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि की इच्छा रखते हैं तो लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति अपने घर में रखें जिसमें उनके हाथों में एक बर्तन हो और उसमें सोने की गेंद भी होना चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
अच्छी सेहत के लिए…
लॉफिंग बुद्धा की दोनों हाथ ऊपर उठाए वाली प्रतिमा घर में रखने से परिवार के सदस्यों की शारीरिक और मानसिक सेहत ठीक रहती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
तरक्की के लिए…
अगर आप नौकरी और बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो कछुए पर बैठे लॉफिंग बुद्धा प्रतिमा अपने ऑफिस, दुकान या वर्क प्लेस पर रखें। इससे आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।