इन दिनों प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे ब्याज पर पैसों का लेन-देन के संबंध में सवाल पूछ रहा है। जानें क्या है वीडियो में…
वीडियो में व्यक्ति प्रेमानंद बाबा से कहा रहा है कि ‘हम रुपया ब्याज पर देते है, इसी से हमारा परिवार चलता है। यही ब्याज का पैसा कहीं हमारे लिए पाप का साधन तो नहीं बन रहा?’
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि‘ पूर्व समय में कुछ ऐसे भी जमींदार होते थे जो इस तरह से कर्ज देते थे कि सामने वाला चाहे कितने पैसे लौटा दें, लेकिन वह कर्ज मुक्त नहीं हो पाता था।’
प्रेमानंद बाबा ने अनुसार, जो व्यक्ति इस तरह की गलत भावना मन में रखकर लोगों को पैसा ब्याज पर देता है और उनका शोषण करता है। उसे उसके कर्मों का दण्ड जरूर मिलता है।’
प्रेमानंद बाबा ने अनुसार, ‘आप ब्याज का काम करते हैं तो इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं। उन्हीं नियमों के अंतर्गत आप पैसों का लेन-देन कीजिए, इसमें कोई बुराई नहीं है।’
प्रेमानंद बाबा ने अनुसार, ‘साफ-सुथरे तरीके से पैसों का लेन-देन करेंगे तो इससे आपकी सेवा भी हो गई और सामने वाले का काम भी निकल गया। इससे आप पाप से भी बचे रहेंगे।’
प्रेमानंद बाबा ने अनुसार, ‘अगर कोई व्यक्ति मुसीबत में है और ब्याज नहीं दे पा रहा है तो उसका ब्याज माफ कर दो सिर्फ मूल रकम ले लो। इस तरह आप पाप कर्म के भागी नहीं बनेंगे।’