Mor Pankh Tips: घर में मोर पंख रखने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
Spiritual May 20 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
मोर पंख का है खास महत्व
वास्तु शास्त्र में मोर पंख का विशेष महत्व बताया गया है। इसे घर में रखने से धन लाभ के साथ-साथ और भी कईं फायदे हो सकते हैं। आगे जानिए घर में मोर पंख रखने के फायदे…
Image credits: adobe stock
Hindi
धन लाभ के लिए कहां रखें मोर पंख?
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो आप घर की पश्चिम या उत्तर दिशा में इसे रख सकते हैं क्योंकि पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी की मानी गई है, वहीं उत्तर दिशा कुबेर देव की कहलाती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
शनिदेव की कृपा पाने के लिए
अगर आप पर शनिदेव की वक्र दृष्टि है तो आप अपने घर में किसी ऐसे स्थान पर मोर पंख छिपाकर रख दें, जहां ये किसी को नजर न आए। इससे शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
निगेटिविटी दूर करने के लिए
मान्यता है कि मोरपंख को घर में रखने से निगेटिवटी दूर होती है। इसके लिए घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर एक लाल कपड़े में लपेटकर मोरपंख टांग सकते हैं। इससे लाभ होगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
सुख-समृद्धि के लिए
अगर आप घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं तो घर के पूजा स्थान पर मोर पंख रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा भी करें। इससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
गरीबी दूर करने के लिए
किसी शुभ मुहूर्त में मोर पंख को घर लेकर आएं और इसके ऊपर गंगाजल और केसर छिड़क कर इसे अपनी तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे जल्दी ही आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।