वास्तु शास्त्र में मोर पंख का विशेष महत्व बताया गया है। इसे घर में रखने से धन लाभ के साथ-साथ और भी कईं फायदे हो सकते हैं। आगे जानिए घर में मोर पंख रखने के फायदे…
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो आप घर की पश्चिम या उत्तर दिशा में इसे रख सकते हैं क्योंकि पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी की मानी गई है, वहीं उत्तर दिशा कुबेर देव की कहलाती है।
अगर आप पर शनिदेव की वक्र दृष्टि है तो आप अपने घर में किसी ऐसे स्थान पर मोर पंख छिपाकर रख दें, जहां ये किसी को नजर न आए। इससे शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी।
मान्यता है कि मोरपंख को घर में रखने से निगेटिवटी दूर होती है। इसके लिए घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर एक लाल कपड़े में लपेटकर मोरपंख टांग सकते हैं। इससे लाभ होगा।
अगर आप घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं तो घर के पूजा स्थान पर मोर पंख रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा भी करें। इससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।
किसी शुभ मुहूर्त में मोर पंख को घर लेकर आएं और इसके ऊपर गंगाजल और केसर छिड़क कर इसे अपनी तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे जल्दी ही आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।