प्रेमानंद महाराज: क्या भगवान शिव भांग और चिलम पीते हैं?
Hindi

प्रेमानंद महाराज: क्या भगवान शिव भांग और चिलम पीते हैं?

क्या भगवान शिव भांग खाते हैं?
Hindi

क्या भगवान शिव भांग खाते हैं?

बाबा प्रेमानंद का एक वीडियो इन दिन सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि ‘क्या भगवान शिव भांग-चिलम पीते हैं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
शिवजी ने तो जहर पिया है
Hindi

शिवजी ने तो जहर पिया है

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘समुद्र मंथन से जो हलाहल विष निकला, वो शिवजी ने पिया, वे जहर पीते हैं। आप एक बूंद पीकर दिखाइए। शिवजी के गले में नाग है, आप कटवा के दिखाईए।

Image credits: facebook
शिवजी को जो चढ़ता है, खाकर दिखाओ
Hindi

शिवजी को जो चढ़ता है, खाकर दिखाओ

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘शिवजी के मस्तक पर गंगाजी विराजमान है, आप एक बाल्टी रख सिर पर रख के देखो। शिवजी को धतूरा-आंकडा चढ़ता है, आप ये खाकर दिखाओ।’

Image credits: facebook
Hindi

मंत्रों से होता है अभिषेक

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘शिवजी कभी भांग नही खाते, मंत्रों के द्वारा विजया शब्द से उनका अभिषेक किया जाता है। लोग कहते हैं भगवान शंकर चिलम पीते हैं, ऐसा कहीं नहीं लिखा है।’

Image credits: facebook
Hindi

शिवजी जैसा कोई नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘व्यसन करने में भगवान शिव को मत लाओ कि भगवान शंकर नशा करते हैं तो हम भी करेंगे। शिवजी जैसा कोई त्रिभुवन मे नहीं है। इनकी कोई समता नहीं है।।’

Image credits: facebook

Vastu Tips: घर में जूते-चप्पल कहां रखने चाहिए-कहां नहीं?

घर में कहां रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इसके क्या फायदे होंगे?

‘बाबा, मैं ब्याज पर पैसों का लेन-देन करता हूं, ये सही है या गलत?’

Mor Pankh Tips: घर में मोर पंख रखने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?