Spiritual

Hindu Beliefs: सड़क पर पड़ी कौन-सी 5 चीजों पर भूलकर भी न रखें पैर?

Image credits: adobe stock

इन 5 से बचकर चलें

सड़क पर पैदत चलते हुए हमें कुछ चीजों से बचकर चलना चाहिए। इन चीजों पर पैर रखना हमारे लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

Image credits: adobe stock

तंत्र-मंत्र की चीजें

नजर उतारने या बुरी शक्तियों से पीछा छुड़ाने के लिए कुछ लोग सड़क पर नींबू-मिर्ची, अंडे, कद्दू, या सिंदूर आदि चीजें रख देते हैं। हमें भूलकर भी इन चीजों पर पैर नहीं रखना चाहिए।

Image credits: adobe stock

जानवरों के अवशेष

सड़क पर चलते हुए किसी जानवर की हड्डी या मांस के टुकड़े दिखाई दे तो उससे तुरंत दूर हट जाना चाहिए। इनका स्पर्श होने से हमारा शरीर अपवित्र हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें।

Image credits: adobe stock

कटे हुए बाल

शास्त्रों के अनुसार, सिर से गिरे बाल भी अपवित्र माने गए हैं। ये बाल किसी मृत जानवर के भी हो सकते हैं या किसी इंसान से। यदि सड़क पर बाल पड़े हों तो इनसे दूरी बनाकर चलें।

Image credits: adobe stock

सड़क पर पड़ा पानी

सड़क पर यदि पानी फैला हो तो इससे भी बचकर चलें। ये पानी अपवित्र होता है, जिसका स्पर्श करने से हम भी दूषित हो जाते हैं। इसलिए इससे बचकर चलना ही उचित है।

Image credits: adobe stock

गंदे कपड़े

रास्ते में यदि कहीं फटे-पुराने या गंदे कपड़े दिखाई दे इनसे भी दूर हट कर चलना चाहिए। ऐसे कपड़ों से स्पर्श हमें अपवित्र कर सकता है और परेशानियां भी बढ़ा सकता है।

Image credits: adobe stock