प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में जीवन के रहस्यों के बारे में बताते हैं। पिछले दिनों बाबा ने बताया कि ‘क्या सचमुच लोगों के शरीर में भगवान आते हैं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कईं लोगों के शरीर में भगवद् आवेश आता है, ये सत्य है। हम इस बात का खंडन नहीं कर रहे क्योंकि भगवान कभी भी किसी के भी शरीर में आ सकते हैं।‘
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कभी किसी को ऐसा भगवद् आवेश नहीं आता कि उसे अपने फोन का भी ध्यान रहे व अन्य लौकिक बातों का। अगर ऐसा है तो सावधान हो जाएं।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसा भगवद् आवेश किसी को नहीं आता कि वो 500 रूपया देने वाले के सिर पर हाथ रखें और दूसरे के सिर पर नही, ऐसा करने वाले लोग नाटक करते हैं।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ लोगों को हनुमानजी का आवेश आता है तो कुछ को देवी का आवेश आता है। जिस समय ऐसा होता है उस समय वो व्यक्ति त्रिकालज्ञ हो जाता है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिस भी किसी को भगवद् आवेश आता है, उसे भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों का ज्ञान होता है। इस समय उसे किसी और बात का ध्यान नहीं रहता।’