Hindi

प्रेमानंद बाबा: क्या सचमुच लोगों के शरीर में देवी या हनुमानजी आते हैं?

Hindi

क्या सचमुच शरीर में भगवान आते हैं?

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में जीवन के रहस्यों के बारे में बताते हैं। पिछले दिनों बाबा ने बताया कि ‘क्या सचमुच लोगों के शरीर में भगवान आते हैं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

भगवान किसी के भी शरीर में आ सकते हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कईं लोगों के शरीर में भगवद् आवेश आता है, ये सत्य है। हम इस बात का खंडन नहीं कर रहे क्योंकि भगवान कभी भी किसी के भी शरीर में आ सकते हैं।‘

Image credits: facebook
Hindi

हो जाएं सावधान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कभी किसी को ऐसा भगवद् आवेश नहीं आता कि उसे अपने फोन का भी ध्यान रहे व अन्य लौकिक बातों का। अगर ऐसा है तो सावधान हो जाएं।’

Image credits: facebook
Hindi

नाटक करते हैं कुछ लोग

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसा भगवद् आवेश किसी को नहीं आता कि वो 500 रूपया देने वाले के सिर पर हाथ रखें और दूसरे के सिर पर नही, ऐसा करने वाले लोग नाटक करते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसा व्यक्ति हो जाता है त्रिकालज्ञ

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ लोगों को हनुमानजी का आवेश आता है तो कुछ को देवी का आवेश आता है। जिस समय ऐसा होता है उस समय वो व्यक्ति त्रिकालज्ञ हो जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

तीनों काल का हो जाता है ज्ञान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिस भी किसी को भगवद् आवेश आता है, उसे भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों का ज्ञान होता है। इस समय उसे किसी और बात का ध्यान नहीं रहता।’

Image credits: facebook

Hindu Beliefs: सड़क पर पड़ी कौन-सी 5 चीजों पर भूलकर भी न रखें पैर?

Hindu Beliefs: तंत्र-मंत्र में क्यों किया जाता है नींबू का उपयोग?

‘पति को काम वासना बहुत है-क्या करूं’, क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?

प्रेमानंद महाराज: किसके घर में होता है देवी लक्ष्मी का निवास?